in article

रविवार, 6 अक्टूबर 2019

How to write in Hindi in Hindi blogging



हिंदी ब्लॉगिंग में हिंदी में कैसे लिखे

How to write in Hindi in Hindi blogging 

How to write in Hindi in Hindi blogging

  
Hello friends,
Good evening.

जैसा की मेरे blog के title से ही आप को पता चल गया होगा की आज मैं किस बारे में आप को guide करने जा रही हूँ

yes, अपने Hindi blog पे Hindi में कैसे लिखे

पर Hindi में blogging करने के लिए Hindi में write करना भी आना चाहिए या फिर Hindi typing के tools के बारे में जानकारी होना भी जरूरी है पर friends जिनको Hindi typing आती है उनके लिए भी Hindi में लिखना English के comparison में थोडा tough ही पड़ता है क्योंकि English में blogging करने के बहुत सारे tools market और internet पे मौजूद हैजैसे की spelling checking tools, grammar checking tools , यहाँ तक्की sentence  correction और English translator भी market में available हैं पर Hindi blogging के platform पे अभी ऐसी good और advance facilities बहुत कम हैं और जो हैं वो बहुत कारगर नही हैं।

Hindi blogging में अभी भी spelling checking और sentence error check करना बहुत tough है

पर आज में आप को कुछ ऐसे tools बताने जा रही हूँ जो आप को Hindi blogging में सिर्फ help ही नहीं करेंगे बल्कि आप की Hindi blogging करने के लिए computer / laptop और smart phone पे writing speed भी increase करने में मदत करेंगे।
तो दोस्तोँ चलिये में अब आप को बताती हूँ कि कैसे आप अपने blog पे Hindi में blogging कर पायेंगे।

अपने इस article में मैं आप को Two tools बताउंगी जिससे आप Hindi में बहुत आसानी से Hindi में writing कर पाएंगे बिल्कुल उसी प्रकार जैसे आप अपनी note book या dairy में pen से लिखते हैं

Two tools for writing in Hindi in blogger blog for blogging

  1. google Hindi input tools
  2. blogger Hindi typing tools

Google Hindi input tools : Hind blogging के संसार में गर typing के किसी अच्छे tool की बात होती है तो वो है google Hindi input tool. इस tool की help से आप बहुत ही आसानी से लिख सकते हैं ये बहुत ही hand free है इसमें आप को English के keyboard से ही लिखना है बिल्कुल वैसे जैसे आप mobile में short में sms लिखते हो

for example- जैसे की आप लिखना चाहते हैं की मैं आज बहुत खुश हूँ तो इसके लिए आप को google Hindi input tool पे जाके लिखना होगा
main - मैं
bahut - बहुत
khush - खुश
hun - हूँ
"मैं बहुत खुश हूँ" ये final लिख जायेगा । 

मतलब बस आप Hindi को English के word में type कर दें , और google input tool अपने आप इसको Hindi में convert कर देगा

how to write in Hindi in Hindi blogging 


Blogger
Hindi typing tool :
blogger Hindi 
में blogging करने के लिए अपने publisher को dashboard पे default Hindi typing tool देता है जिससे आप direct post पे ही Hindi में लिख सकते हैं  

इसका use करने के लिए आप को अपने blog post के dashboard के right side में जाना होगा यहाँ पे आप कीलिखा दिखेगा इसपे जा के आप को click करना होगा जैसे ही आप इसपे click करेंगे आप Hindi में लिखना start हो जायेगा अब आप जो भी English में लिखेंगे वो तुरन्त Hindi में convert हो जायेगा।

Google input tool कैसे और कहाँ से download करें


steps for downloading google input tool :

  • open your browser
  • search box में type करें – “ google input tool ”
  • click search
  • go to www.google.com> input tool .
  • इसके लिए में निचे link दे रही हूँ यहाँ पे click करके आप google input tool download कर सकते हैं
  • https://www.google.com/inputtools/
  • Mobile user सीधे अपने play store पे जा के इसको download कर सकते हैं


दोस्तोँ Hindi में blogging और typing के लिए google input tool बहुत ही सरल और उपयोग में आसन है लगभग सभी smart blogger अब Hindi typing के लिए इसका उपयोग करते हैं। आप भी कर सकते हैं

इस आशा के साथ की आप को मेरी ये post अच्छी और उपयोगी लगी होगी, आप सब को नमस्कार, शुभरात्रि..

Upcoming post: Five tips for How to increase Page views on your blog in Hindi 
 
Related Links



One Request: Did you like this home job base How to write in Hindi in Hindi blogging” article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please

Thanks for coming…


 MY other inspirational articles - 




   






           


3 टिप्‍पणियां: