in article

रविवार, 25 जनवरी 2015

Nelson Mandela's 9 Most Beautiful Motivational Thoughts Collection in Hindi

नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

Nelson Mandela's Most Beautiful Motivational Thoughts in Hindi

 

Ø We must use time wisely and forever realize that the time is always ripe to do right.
In Hindi-हमे समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए, और हमेशा ये एहसास होना  चाहिए कि समय सब कुछ सही करने में सक्षम है.
Ø When people are determined they can overcome anything.
In Hindi-जब एक व्यक्ति निश्चय कर लेता है तब वह किसी भी मुसीबत से ऊबर सकता है.
Ø A good head and a good heart are always a formidable combination.
In Hindi- एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से एक श्रेष्ठ सयोंजन हैं.
Ø Money won’t create success, the freedom to make it will.
In Hindi- सफलता पैसे से नहीं मिलती, आजादी से मिलती है.  

Nelson Mandela's Most Beautiful Motivational Thoughts Collection in Hindi

Ø It always seems impossible until it’s done.
In Hindi- जब तक काम पूरा ना हो जाये वो असंभव ही लगता है.
Ø I learned that courage was not the absence of fear, but the triumph over it. The brave man is not he who does not feel afraid, but he who conquers that fear.
In Hindi-मैंने ये सीखा है कि डर का ना होना साहस नहीं है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है. बहादुर वह नहीं जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय को हराता है.    
Ø Man’s goodness is a flame that can be hidden but never extinguished
In Hindi- व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी लौ है, जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती. 
Ø Let there be work, bread, water and salt for all.
In Hindi-सभी के लिए काम, रोटी , पानी और नमक हो.

 नेल्सन मंडेला के Motivational Thoughts का collection और उसका translation- ‘In Hindi’ आप को कैसा लगा, कृपया अपने उपयोगी सुझाव से हमें comments के द्वारा अवश्य अवगत करायें । आप के सुझाव हमारे मार्गदर्शक होगें।
Thanks for comming..

RElated post




3 टिप्‍पणियां: