in article

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019

Five Tips For How To Increase Page Views On Your Blog In Hindi-( हिंदी ब्लॉग के पेज व्यूज को बढ़ाने के 5 टिप्स)



हिंदी ब्लॉग के  पेज व्यूज को बढ़ाने के 5 टिप्स
five tips for increasing page views on your blog in Hindi


Five Tips For How To Increase Page Views On Your  Blog In Hindi  


जब कोई भी blogger blogging शुरू करता है तो वो यही चाहता है की उसे अपने blog के हर एक article के लिए ज्यादा से ज्यादा page views मिले पर सबके साथ ऐसा नही होता , एक जैसे topic पे बने different- different post पे किसी के पास तो बहुत सारे page views मिलते हैं और किसी किसी को कम और कुछ एक तो ऐसे भी blogger हैं जिनको नाम मात्र के page view मिलते हैं, जिसके कारन वो निराश हो के blogging ही करना छोर देते हैं

Importance of page view : आप के blog पे जितने ज्यादा page view होंगे , आप की उतनी online income होगी
friends, internet एक ऐसी अनोखी दुनियां है जहाँ unlimited growth भी है और loss भी है गर आप हर एक की जानकारी कर के गर कोई online work शुरू करते हैं तो आपको loss नही होता बल्कि profit होता है।

आज के मेरे topic –Five tips for How to increase Page views on your blog in Hindiमें मैं आप को ये बताने जा रही हूँ की किस तरह से आप अपने blog – article के views increase कर के अपनी online earning को बढ़ा सकते हैं

एक blogger अपने blog पे adsense के ads लगा के online income generate करता है इसके लिए जहाँ blog पे traffic अच्छा चाहिए होता है वहीं पे page views उससे भी ज्यादा चाहिए होते हैं क्योंकि गर आप के पास traffic तो अच्छा है पर page views कम हैं तो इसका असर आप की earning पे पड़ता है। क्योंकि भले आप के blog पे traffic low हो पर गर page view high है तो आप की income अच्छी होगी क्योंकि adsense pageview पे भी आप को एक अच्छी income देता है
तो फिर आइये page views को increase करने के 5 – important tips देखते हैं पर एक मिनट आप पहले ये तो जान ले की एक blogger के लिए ये page view होता क्या है?

Pageview : page view एक metric है जो ये बताता है की आप के blog को कितनी बार open किया गया और read किया गया साथ में कितनी बार उसके blog के दूसरे page या article पे जाया गया

why its so important- जैसा की हम सब जानते हैं की blogger के blog पर adsense के माध्यम से जो ads दिए जाते हैं उनसे ही एक blogger को online income होती है

adsense आप को पर 1000 page view के 1$ payment करता है चाहे आप के blog या article को कोई ads click ना हुये हों फिर भी आप को ये payment मिलेगा

इसलिए दोस्तों आप समझ ही गए होंगे की page view कितना important role pay करता है हमारी online income में  

Five tips for increasing page views: एक Hindi blogger को अपने page views को बढाने के लिए ये 5 बाते हमेशा remember रखनी चाहिए

  1. Internal link : जब भी आप कोई नयी post बनाये तो अपने पुराने article या post का link इसमें जरूर add कर दें जिससे readers post को पढनें के बाद related post पे click कर के आप की पुरानी post पढ सकेंगे और आप के blog का page views बढ़ेंगे।
  2. Add related post widget : इस widget से आप की post के नीचे related post और article show होंगें जिससे भी आप के views बढ़ेंगे क्योंकि यहाँ से reader आप के दूसरे posts पे आसानी से जा सकते हैं
  3. Use social media : अपनी post को social media के माध्यम से spreed करें इससे आप को अच्छा traffic भी मिलता है और साथ ही page views increase करते हैं।
  4. Add sharing button on your blog : आप अपने blog पे Facebook , twitter आदि का button लगाये जिससे आप की post को reader आसानी से दूसरों के साथ share कर सकें
  5. Use search box widget : अपने blog पे search box add करें जिससे की reader ( visitor ) अपनी पसंद के हिसाब से आसानी से post search कर सकें


One Request: Did you like this home job and online income base Five Tips For How To Increase Page Views On Your Blog In Hindi article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please
Thanks for coming…





5 टिप्‍पणियां: