in article

रविवार, 15 दिसंबर 2019

Earn money by playing games online- खेलोगे तो बनोगे धनवान


क्या आप जानते हैं कि - खेलोगे तो बनोगे धनवान ?

हमारे India में एक बहुत ही मशहूर कहावत है कि" खेलो के कूदोगे तो बनोगे नवाब , पढोगे -लिखोगे तो बनोगे ख़राब "; जिसने भी ये कहावत किसी ज़माने में कही होगी, वो शायद बहुत दूरदर्शी रहा होगा । वो आज के तकनीकी युग ( technical era) से बहुत अच्छे से परिचित रहा होगा , उसे आज के internet technology के benefits भी अच्छे से पता होगें, उसे ये knowledge था की एक दिन ऐसा आएगा कि बच्चे खेल- खेल  के rupiah- paisa कमायेंगें ,तभी उसने ये कहावत कही होगी ।

जी हाँ दोस्तों , क्या आप जानते हैं किआज के time पे बहुत से बच्चे , बूढ़े - बुजुर्ग ( old age peoples) और students सभी net की खुबसूरत दुनिया से जुड़े हैं । और इंटेरनेट के माध्यम से जहाँ ये अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़ते हैं , वहीँ ये internet के platform से अपना ज्ञान ( knowledge ) भी increase कर रहें हैं ।

social media एक ऐसा medium है जो नयी नयी information एक पल में हजारों लोगों के बीच में share करा देता है । यहाँ पे जो चीज किसी को भी पसंद आती है use वो तुरंत अपने से जुड़े लोगों तक share कर लेते हैं ।
इसीलिए net के माध्यम से लाखों लोग अपने आप को financial रूप से  strong करने के लिए नए नए option ले के आते रहतें हैं । और इन्हीं option में game भी है ।

जैसा कि हम सभी जानते हैं की game खेलना हम सभी को बहुत पसंद होता है , हर age के लोग कोई ना कोई game जरूर खेलते हैं , कुछ लोगों को तो game इतना पसंद होता है की उनको time का भी ध्यान भी नही होता है की वो किस समय खेलें और किस समय नहीं । खेल के कारन उनके बहुत से important work भी pendingपड़े रहते हैं । और अपने बड़ों से डाट अलग पड़ती है ।

लेकिन कुछ लोगों के साथ अब ऐसा नहीं होता है क्यों कि वो खेल के साथ earn भी करते हैं ।

क्या game से paisa भी कमा सकतें हैं ? ये कैसे हो सकता है क्या आप भी सोच रहें हैं तो इसका जवाब हाँ में है ।आप खेल के paisa कमा सकते हैं । कैसे ?

आइये आज हम आप के साथ इसी पे information साझा करेंगे और आप को वो game और website, apps सबके बारे में बताउंगी जिससे आप game खेल के अच्छा paisa कमा सकते हैं और खुद को financially मजबूत भी कर सकतें हैं । 

Earn money by playing games online-  खेलोगे तो बनोगे धनवान 

पर उससे पहले आप को में कुछ लोगों के बारे में जानकारी देना चाहूंगी की किस प्रकार से इन लोगों ने game खेल के लाखोँ रूपयें कमाए हैं ।specially younger जो अपनी study का खर्चा भी game खेल के निकाल रहें हैं वहीँ पे कुछ लोग तो game को ही अपना career बना लिए हैं ।

शरद जो कि सिर्फ 24 साल के हैं , ये 3 years से regular पोकर खेल रहें हैं और ये इन 3 सालों में 3 करोंड़ तक की कमायी कर चुके हैं । इनको poker India company का टवीच एम्बेसडर बनाया गया है ।
तो आइये अब में आप को उन games के बारे में बताती हूँ  जिन को खेल के आप money earn कर सकतें हैं ।

online game -

  1. Poker game - analytical power game 
  2. Pubg - fighting game 
  3. Loko quize game
  4. Winjo quize game
  5. Queraka quiz game
  6. brenbaji quiz game 


कुछ website के नाम जो आप को game खेलने के लिए money देती हैं - 

  1. Swag bucks 
  2. Play and win
  3. Inbox dollar
  4. Wealth Words
  5. Point Club
  6. Bingo 4 money 
  7. Pogo
  8. Paid Game Player
  9. Second Life
  10. GNS Cash Games 
दोस्तों आप ऊपर दी गई websites में से किसी पे भी जा के आप अपनी पसंद के  online game खेल कर अक अच्छा handsome amount earn कर सकते हैं


Some Online Video Games-






रविवार, 8 दिसंबर 2019

Not only dreams, effort is essential for success - Motivational story in Hindi

Not only dreams, effort is essential for success

सिर्फ सपने नही,  पुरुषार्थ आवश्यक-Not only dreams, effort is essential for success - Motivational story in Hindi


हमारी आज की motivational story का पात्र एक बहुत ही महान और प्रतिभावान व्यक्तिव है । परंतु ये प्रतिभा और सम्मान को प्राप्त करने के लिए इनको बहुत ही ज्यादा struggle करना पड़ा था । और ये हर एक life का कटु सत्य है कि बिना struggle के कोई भी वस्तु जीवन में चिर आयु नही रहती चाहे वो आप की प्रतिभा और आप का सम्मान ही क्यों ना हो ।

आज की motivational story में हम नेपोलियन के जीवन की उनकी गुमनामी से प्रसिद्धि तक की वेदनात्मक और भावनात्मक यात्रा का वर्णन करने जा रहें हैं ।

ये बात उस time की है जब नेपोलियन गुमनामी की वेदना से गुजर रहें थे । इस समय Napoleon को बड़ी ही mental pain का सामना करना पड़ रहा था । उसे न  तो friends की सहायता मिलती थी न अपने से बड़ों का प्रेम ।

उसी समय उसको कहीं से ये motivation मिला कि गर वह कलम (pen) को अपने जीवन में स्थान दे और साहित्य (Literature) की साधना (Practice) करे , जिससे उसको अभीष्ट सफलता ( required success) और प्रसिद्धि (fame) प्राप्त हो ।

ये विचार कर के Napoleon ने 17 year की age में कलम (pen) पकड़ ली । इस समय Neapolitan एक सैनिक school में पढ़ रहें थे । यहाँ इनको बहुत ही दुःख भरा जीवन जीना पड़ रहा था ।
अतः अपनी Ambitions को पूरा करने के लिए वो पूर्ण अध्यन (Study) साधना में डूब गए ।

अपनी इस study में उन्होंने रूसो की ' दि सोशल कांट्रेक्ट ' और एब्बे रेनाल की एक रचना , जिसमे सामाजिक समस्याओं का अध्यन था , पढ़ा । इसके साथ में उन्होंने दूसरी और भी पुस्तकें पढ़ी , और साथ में निश्चय किया कि वो भी देश की problems पर समाधानपरक कोई ग्रंथ (book) लिखूं । इसी विचार से Napoleon ने लिखना start  किया । लिखा -काटा , फिर लिखा, फिर काटा ; इसी प्रकार काफी समय और श्रम ( labor) लगाकर नेपोलियन ने ' कार्सिका का इतिहास (History of Karcica) नामक पुस्तक लिखी ।

किसी अच्छे लेखक से संसोधन करवाने के लिए नेपोलियन ने यह पुस्तक एब्बे रेनाल को भेजी । और रेनाल ने बिना ही इस book को पढ़े ही उसमे एक नोट ( notes ) लगाकर वापस भेज दिया कि दोबारा गहन खोज (search) कर के book फिर से लिखो ।

यह उत्तर पाकर नेपोलियन बड़ा झुझलाये , परन्तु फिर से वह दोबारा लिखने लगे । जब दोबारा मेहनत करने के बाद book तैयार हुयी तो नेपोलियन ने उसे पुनः रेनाल के पास भेजा । रेनाल से पुनः वही निराशाजनक उत्तर प्राप्त हुआ ।

अब  नेपोलियन ने इतिहास - लेखन का प्रयास ही छोड़ दिया और स्वतंत्र लेखन (free writing) करने लगे । इस प्रयास में नेपोलियन ने सर्वप्रथम प्रेम (love) पर एक शोध पूर्ण निबंध लिख कर विद्वान् लेखकों के पास भेजा तो यहाँ भी निराशा मिली ।

पर नेपोलियन निराश नही हुये और एक बार फिर कलम चलायी और इसबार उनकी कलम (pen ) आनंद ( happiness) विषय पर चली । अपर इस लेखन के लिए भी इनको डांट ही मिली ।

इन्हीं दिनों एथेन्स की विद्वान् परिषद् (council) ने एक निबंध प्रतियोगता ( essay competition) का आयोजन किया । और इस competition में नये लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया था । इस निबंध प्रतियोगिता में डेढ़ हजार लिबरे ( libre) का price भी रखा गया । नेपोलियन ने इस प्रतियोगिता के लिए भी निबंध लिखा पर उनके निबंध को ये कह के वापस भेज दिया गया कि -" उनका निबंध इतना अव्यवस्थित है और इतनी बुरी तरह से लिखा गया है की इस पर ध्यान नही दिया जा सकता "

फिर आठ वर्षो तक लगातार कलम (pen ) घिसने के बाद भी जब नेपोलियन को अपना स्वप्न (dream) सच होता नहीं दिखा तो दूसरे क्षेत्र (area ) में अपनी किस्मत को आजमाने का फैसला लिया ।

अब नेपोलियन अपनी ambition को पूरा करने के लगा लिए नए मार्ग खोज रहे थे । अंततः ( finally) उसने रण क्षेत्र में अपनी प्रतिभा और सामर्थ्य को आजमाने का निश्चय किया और सेना (army ) में भरती हो गया और एक साधारण सैनिक के रूप में अपनी महत्वकांक्षी जीवन की दुबारा  शुरुवात (starting) की । और अब यहाँ पे वो अपनी शक्ति , क्षमता (capability), प्रतिभा ( talent ) और मानसिक ( mental ) गुणों को निखारने लगे ।  यहाँ से वो बढ़ते -बढ़ते अपने औए अपने देश के ही नही दूसरे देशों के भाग्य विधाता (Fortune creator) बन गए । 

जब नेपोलियन ने कई प्रदेशों को जीत लिया तब एक दिन अपने साथियों से एक अवसर पे बोले कि - " मैं बार - बार असफल होकर भी एक ग्रंथकार ( book writer ) बनने का सपना देखता रहता तो शायद मैं एक अदना -सा लेखक बन जाता , पर शीघ्र ही मुझे अपने सवरूप का और उसकी क्षमता का आभास हुवा और मैं अब एक महान विश्वविजेता( global- winner) बन सका हूँ । "

conclusion of story-