in article

Motivational Quotes



आज से मैं अपने हिंदी ब्लॉग पे एक नया page जोड़ रही हूँ जिसका नाम मैंने “Motivational Quotes in Hindi” रखा है 

इस पेज पर मैं अपने भारतवर्ष के उन महानायकों व महापुरुषों के सद्वाक्यों एवं विचारों का collection कर रही हूँ जिनको उन्होंने विभिन्न विषयों पर प्रकट किये थे। ये विचार किसी एक व्यक्ति, जाति या समुदाय के विकास में ही लाभप्रद नहीं हैं वरन सम्पूर्ण विश्व कि मानव जाति कि उन्नति में लाभदायक हैं। ये विचार बहुत ही शक्तिशाली व स्फूर्तिदायक है। जो मनुष्य जीवन के यथार्थ-धरातल पर उच्च कोटि कि उन्नति के लिए प्रयास रत हैं उनके लिए ये विचार पारस पत्थर के सामान हैं जो लोहे को स्वर्ण बना देता हैइन विचारों से मनुष्यों की आत्म उन्नति कि राह प्रशस्त होती है।

ये विचार उनलोगों के लिए जो भारतवर्ष के राष्ट्रीय, आध्यात्मिक व सांस्कतिक पुनरुत्थान के इच्छुक है उनके लिए विशेष उपयोगी व लाभदायक होगें और आज कि युवा पीढी के लिए भी ये विचार पारस पत्थर कि तरह ही उपयोगी होगे और उनके अंतःकरण को स्पर्श कर, उनको उन्नति कि नयी दिशा प्रदान करेंगे

Ø मैं अपने इस blog पर जिन-जिन महापुरुषों के सद्विचारों व वाक्यों के लेखों को जोड़ती जाऊँगी, उनके लिंक यहाँ इस page पे डालती जाऊँगी

और इसी के साथ आशा करती हूँ कि मेरे गुरु देव श्री राम व माता भगवती कि क्रिपा से आप को मेरा ये प्रयास पसंद आयेगा और मेरे लेख आप के जीवन में उपयोगी सिद्ध होंगे, क्यों कि प्रेरणा दायक प्रसंग और महपुरुषों के कहे शब्दों में वो जादू होता है जो हर एक व्यक्ति कि personality के development में अदभुत positive प्रवाह ला देता है। 
     

     

1 टिप्पणी: