in article

शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

Where to create free blog for home base online earning in Hindi


Where to create free blog for home base online earning in Hindi

Where to create free blog for home base online earning in Hindi


Hello Friends,
आप सब कैसे हैं? उम्मीद करती हूँ की आप सब कुशल मंगल होंगें और नवरात्री के पावन दिनों में माता रानी की कृपा आप सब को प्राप्त हो।रिद्धी- सिद्धी , मान -सम्मान , धन -सोभाग्य आप सभी के जीवन का हिस्सा बना रहे
जय माता दी

friends जैसा की आप मेरे blog - https://prathamprayaas.blogspot.com पर आज के topic के नाम "Where to create free blog for home base online earning in Hindi" से  ही समझ गये होगे की में  आज मैं आप सब से किस information को share करने जा रही हूँ जी हां मैं आज आप को बताउंगी की आप भी मेरी तरह ही free में कैसे अपना online blog create कर के उस पर work कर के घर बैठे एक handsome amount अपनी pocket में ले सकते है

so lets starts – where to create free blog for home base online earning
  
online free blogging के माध्यम से आप online money earn करते हैं और इसके लिए सब से पहले आप को अपना एक blog create करना होता है blog को create करने के दो platform हैं
Ø first paid platform

Ø Second free platform  
online earning in Hindi


Paid blogging platform :- इस पे work करने  के लिए आप को अपना एक domain name और hosting space खरीदना होगा फिर WordPress पे अपना account खोलना होगा और तब आप WordPress पे blogging start कर सकते हैं पर इसके लिए आप को yearly payment करना होगा

Benefit of paid platform:- इसपे आप का full control होता है इसको google या कोई ओर close नहीं कर सकता

Free blogging platform :- free blogging के लिए आप को कोई extra paisa खर्च नहीँ करना पड़ता बस आप के पास एक computer या laptop या कोई अच्छा सा smart phone होना चाहिए  और एक fast internet connection. फिर आप को blogger पे जा के blogging account खोलना जो की free है उसको create कर के आप अपनी blogging start कर सकते हैं


Steps of creating free blogging account :-
         1) सब से पहले एक internet connection लें

2) internet चलायें
3) फिर internet browser खोंले
4) यहाँ से अपना एक Gmail account Google पे बनाएं
5) इसके बाद google के home page पे जाये।
6) Address bar पे जाये और यहाँ पे type करें (www.blogger.com)
where to create free blog for home base online earning in Hindi

7) blogger का home page खुल जायेगा यहाँ पे “create your blog” पे जा के आप अपना account  create करें
8) जब आप का blogger पे account खुल जाये फिर यहाँ पे आप page create कर के blogging start कर सकते हैं

 Blogger एक free blogging platform हैं जहाँ पे आप free में blogging कर के online income create कर सकते हैं पर इस पे  आप को google के blogging rules को हमेशा बहुत ध्यान रखना होगा क्योंकि free blogging में गर आप ने googles के rules follow नही किये तो आप का blogger account कभी भी बंद किया जा सकता है और आप   फिर कुछ नही कर पायेंगे और आप की मेहनत बेकार चली जाएगी

friends में अपनी आने वाली post में आप को बताउंगी की आप कैसे blogger पे अपना blog create करने के बाद blogging कैसे करें व इसपे कैसे writing start करें और साथ में earning के लिए ad-sense पे कैसे register करें सारे steps इसमें one by one मैं explain करूँगी
इसलिए प्लीज मेरा blog देखते रहें और गर मेरी दी गयी information अच्छी लगे तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें


My next upcoming posts : 

How to create blog at blogger for online earning.
How to apply ad-sense to put ad for online earning



RelatedLinks

One Request: Did you like this home job Where to create free blog for home base online earning in Hindi base article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please
Thanks for coming…
  



 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें