in article

बुधवार, 23 अक्टूबर 2019

3 main types of back links in Hindi -( बैक लिंक्स के 3 मुख्य प्रकार )


3 types of back links in Hindi


3 types of back links in Hindi

Friends ,
 Google ने कभी भी  search engine ranking के important factors का पूरा खुलासा नही किया है फिर भी diffirent announcements and studies से हम यह समझ सकते हैं की backlink किसी भी search engine में ranking के लिए कितना importnat role पे करते हैं और ये बात सभी webmasters और content  marketers और SEO expert अच्छे से समझते हैं और अपने web business project में backlink की quality को बनाये रखने पे focuse करते हैं और अपनी website और blog web pages को search engine results pages (SERPs) में शामिल करने के लिए powerful backlink creates करते हैं
पर एक powerful backlinks तैयार करना आसन नही है क्योंकि backlinks की गर high quality के नही है तो आपकी website को search engine की ranking list में नीचे गिरा देगी
एक high quality की backlinks creates करने के किये हमको backlins के type को भी जानना जरूरी है तभी हम समझे पाएंगे की backlinks को कब, कैसे और कहाँ से create करें इसलिए आज हम backlinks के types और backlinks से जुडी terms के बारे में बात करेंगे

पर उससे पहले गर आप को ये नही पता की backlinks क्या होते हैं ? backlinks के advantage क्या क्या हैं तो मेरे ये post जरूर पढ़ें जिससे की backlinks के बारे में आप को पूरी जानकारी हो सके मैं आप को अपनी backlinks पे पूर्व लिखी post के links यहाँ पे दे रही हूँ .. इनपे जा के आप backlinks की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं  

उम्मीद करती हूँ की मेरी backlins पे लिखी ये दोनों post भी आप के लिए उपयोगी होंगी

Now lets start today topic - 

3 types of back linksबैकलिंक के मुख्य प्रकार )

  • Level 1 - the best back links.

( you should can generate for your website)
  • Level 2 - Bad back links

(you should avoid as much as possible)
  • level 3 - The absolute worst of the worst.

(These back links would get your website penalized by Google and other search engines.)

level-1 backlinks: The best back links, level-1 backlinks वो backlinks होते हैं जो आप की website पे naturally  relevant और authoritative source से आते हैं

इन links को seo मेंorganic link building’ के नाम से जाना जाता है organic link building आप के website को search engine results में higher position पे रखता है। साथ ही आप की website को search engine की नजर में और अधिक विश्वसनीय और authoritative बनता है

Some different types of level-1 backlinks:

  1. Relationship-Based Backlinks
  2. Editorial Backlinks
  3. Niche Directories


Relationship-Based Backlinks:

 relationship base links क्रिएशन में आप का personal relation किसी भी other website के साथ कैसा है उसपे निर्भर करता है गर आप के web page के source
और ये relationship दूसरे bloggers ,authors , journalist और content contributor  से परिचय बना के किया जा सकता है और ऐसा हम उनके page और articles के regular fan बन कर कर सकते हैं गर हम उनके लिए विश्बनीय होंगे और उनके  source को value provides करते हैं तो वो हमारे web page के लिए भी अपने web page पे back links creates करने में सहयोग करते हैं

Editorial Backlinks :

Editorial backlinks एक बहुत ही common backlinks हैं इसमें blogger, journalist, publisher एक credible sources के माध्यम से आपकी website पर वापस link बनाते हैं
   
Editorial backlink एक लिंक-बिल्डिंग प्रक्रिया का सबसे सामान्य रूप है, इसमें links बनाने की प्रक्रिया बहुत ही व्यवस्थित और स्वाभाविक रूप से होती है।

For example,
आपको अपनी website पर link बनाने वाले journalist के बारे में तब तक पता नहीं चलेगा जब तक कि यह पूरा नहीं हो जाता। वे ऐसा केवल इसलिए करते हैं क्योंकि वे आपकी website और उस पर आपके द्वारा दिये गये content से बहुत प्रभावित होते हैं।
Editorial backlinks, backlinks create करने का सबसे purest तरीका है और सभी search engine इस तरीके को like करते हैं

Niche Directories: 

niche directors दूसरी जनरल directories से अलग होती हैं और आप को अपने website के URL को इन niche directories में submit करना होता है

niche directories से url submit करने से आप के blog और website का backlinks इन directories के माध्यम से net server पे आसानी से spread हो जाता है  

Level 2 - bad backlinks

 level – 2 backlinks कभी भी आप के website को organic value और ranking नही देते हैं इस प्रकार के backlinks से आप को बचना चाहिए आने वाले time पे google level -2 के backlinks की value को पूर्णतः खतम करेगा इस प्रकार के backlinks create करने का time तो आप का बचा देते हैं पर ये आप के web-page की value भी कम कर देते हैं

level 3 - The absolute worst of the worst.

level -3 backlinks को create करने से पूरी तरेह से बचना चाहिए वरना आप का blog search engine से हट भी सकता है ये बहुत ही ख़राब links होते हैं और इनको creates करने पे google आप को penalized भी कर सकता है

some of the common level- 3 backlink :

  1. Paid links
  2. Backlinks from Irrelevant Websites
  3. Comment Spam

Paid links : 

आप को अपने website और blog के लिए paid links create करने से बचना चाहिए क्योंकि google अपने high level algorithm के माध्यम से पता कर लेता है और इअके लिए आप पे penalty लगा सकता है क्योंकि google की नजर links खरीदना एक अपराध है


Comment Spam: आप दुसरों के website पे जा के उनके comments box में comments के साथ अपने website का links भी drop करसकते हैं इससे आप को अच्छे backlinks मिलते हैं पर गर आप comments की spamming करते हैं यानि की post से related comments नही लिखते और अपने web-page का link वहा drop करते हैं तो google की नजर में ये एक spamming है इससे आप को बचना चाहिए
Backlinks from Irrelevant Websites: अपने niche की website से हट के किसी और niche की website पे अपने links create करना भी google की नजर में गलत है इससे भी आप को बचना चाहिए
Conclusion :
अंत में मैं बस आप को इतना कहूँगी की backlinks आप के page की ranking जहा बढ़ाते हैं वाही पे गिरा भी सकते हैं इसलिए backlinks को creates करते समय थोडा सा ध्यान दे और quality backlinks creates करें यानि की level -1 पे focus करें

मेरे blog पे आने के लिए धन्यवाद..
गर आप को मेरा आज का ये post अच्छा लगा हो तो इसे please इसे like करें और अपने दोस्तों के साथ share करें

 Related links:



2 टिप्‍पणियां: