in article

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2019

In Indian costumes hidden Anthem - Dignity - A motivational Story In Hindi on India's first President



भारतीय वेश भूषा में छिपी गान – गरिमा

Indian  Anthem - Dignity in Hindi

Indian costumes hidden Anthem – Dignity 

भारत के प्रथम राष्ट्रपति (First President)  स्व० श्री Rajendra Prasad जिन्हें whole country देश रत्न के नाम से पुकारती है। उनके व्यक्तित्व व जीवन में सादगी की अपनी एक महती विशेषता थी। राजेंद्र प्रसाद जी ने केवल 18 year की age में Kolkata University की प्रवेश परीक्षा दी और उस entrance exam में प्रथम स्थान प्राप्त किया। और सन-1902 में Kolkata के very famous college में Presidency college में दाखिला लिया ।

जब वे college के first day college  गये  तो अचकन, पाजामा और टोपी पहन कर गये । जब वे class में पहुँचे तो उन को छोड़ सब लड़कों ने coat-pants और tie, पहन रखी थी । उन सब लडकों को देख कर राजेंद्र बाबू ने सोचा कि इन सब में अधिकांश एंग्लो – Indian होंगे तभी इनकी ये वेश भूषा है। और राजेंद्र बाबू को और उनकी पोशाक को देख कर class के सब लड़कों ने उनका मजाक बनाया की देखो कैसा गँवार आया है इसे तो कपड़े पहनने की भी तमीज नहीं है।

फिर class में जब teacher आये और सबको एक दूसरे का नाम व परिचय मिला तो दोनों ही आश्चर्य में पड़ गये ।

Rajendra baabu को आश्चर्य इस बात पर हुआ कि जिनको वो Anglo – Indian समझ रहे थे वे सब के सब Indian ही थे।

सभी students आश्चर्य में इसलिए थे कि जिन राजेंद्र बाबू को वो निरा गँवार समझ रहे थे, उन्होंने ही university में सर्व प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
सभी student आश्चर्य चकित थे राजेन्द्र बाबू की सादगी तथा उनकी भारतीय वेश भूषा में छिपी गान – गरिमा पर। उन लोगों ने फिर कभी राजेन्द्र बाबू का मजाक नहीं बनाया ।

उनकी इसी सादगी और ज्ञान प्रतिभा ने उनको आगे चल कर India का first president बनाया।    
                   
     
Friend’s, आप को मेरा “Indian costumes hidden Anthem - Dignity in Hindimotivational article in Hindi में कैसा लगा? क्या ये story सबकी life (personality) में positivity ला सकने में कुछ सहयोगी हो सकेगी, if yes तो please comments के द्वारा जरुर बताये A  
       
One Request: Did you like this personal development base motivational story in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please

Related Links


3 टिप्‍पणियां: