in article

सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

Advantage of Back Link in Blogging- (बेकलिंक बनाने का फायदा)

 Advantage of Back links  in blogging

Advantage of Back Link in Blogging

Hello Friends,
Good day…😊

आज का हमारा topic है back link. किसी भी website और blog को traffic की जरूरत सबसे ज्यादा होती है वो भी तब जब आप अपने blog और website से paisa कमाना चाहते हो इसके लिए आप अपनी website और blog को monetize करने के लिए ad -sense के बारे में सबसे पहले सोचते हैं क्योंकि adsense आप को सबसे ज्यादा online earning देता है adsense एक ad agency है जो आप के blog और  websites पे अपने ad लगा के आप को online earning का एक सबसे आसन platform provide करती है। पर adsense आप को तभी  अच्छा benefit दे पायेगी जब आप के blog पे traffic अच्छा हो, जो की बहुत ही tough task है और इसके लिए हम सभी बहुत प्रयास भी करते रहते है और इसी प्रयास में मेरा आज का topic “Advantage of back link in blogging “  अपने blog पे traffic केसे बढ़ाएं इसके लिए शायद आप सभी की ज्यादा से ज्यादा help कर पाए
      तो में अपने blog के main topic – advantage of back link पे बात start करने से पहले आप को ये जानकारी दे दूँ की back link real में. क्या है और ये केसे काम करता है

What is back link : जब एक web page का link किसी दुसरे web page से जुड़ा होता है तो उसे हम back link कहते हैं ये link दूसरी website से आप के website तक visitors के आने का रास्ता create करती हैं इन other word “ back link is a link one website get from another website.”

Advantage of  back link  in blogging :-  जैसाकि हमनें अभी बताया की back link किसी भी website या web page से दुसरे web page पे आने वाले link है इसलिए आप की अपनी website या blogger blog sites के लिए ज्यादा traffic जुटाने में ये back link आप के लिए बहुत helpful होती हैं साथ ही में ये SEO - rank भी बढाती हैं .

Main 4 advantage of back link

  1. visitors को आप के web page तक पहुचने का रास्ता बनती हैं।
  2. आप को नए visitor देती हैं
  3. SEO- ranking increase करती हैं
  4. visitor बढ़ने से आप का website और blog search engine में तेजी से अच्छी rank पर पहुँच जाता है

    जैसा की back link search engine optimization से related terminology है back link आप के website को सभी search engine like google, yahoo, bing,  DuckDuckGo etc.. में high position पे पहुचाने में बहुत ही ज्यादा मदत करते हैं  

Why back links are so Importance for your website or blog?

  1. सभी search engine में visibility बढ़ाने का सबसे अच्छा माध्यम होना इसकी importance को बढ़ता है
  2. Organic ranking को improve करता है
  3. आप की website और blog को or visitors provide करता है
  4. back link आप के web page को search engine में  faster indexing देता है
  5. ये आप को referral traffic provide करता है

अब आप ऊपर दिए गए points से समझे गए होंगे की अपनी website और web page और blog के लिए back links बनाना कितना जरूरी है
       Friends, मैं अपनी upcoming post में बताउंगी की back link कैसे और कहाँ पे बनायें साथ में मैं इससे जुड़े जरूरी terminology भी बताउंगी इसलिए आप सभी से निवदेन है की मेरे इस blog को देखते रहें और गर मेरी ये post आप को अच्छी लगी हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ भी share करें

My Upcoming Post :
back link कैसे और कहा बनायें?
Important glossary of back link.
Back link से जुड़े आवश्यक शब्द कोष

Related link


 One Request: Did you like this Advantage of Back Link in Blogging"  article in Hindi? If yes, become a fan of this blog... and please share it... 
Thanks for coming…




2 टिप्‍पणियां: