in article

शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2013

A great ideas to make money online in Hindi


A great ideas to make money online in Hindi

A great ideas to make money online in Hindi

आज internet के दौर में ज्यादातर लोग internet का use सिर्फ knowledge और information पाने के लिए ही करते है । पर कुछ लोग internet से सिर्फ knowledge ही नहीं बढ़ाते बल्कि अपनी wallets भी भरते है अर्थात् knowledge के साथ- साथ वो इसके द्वारा money भी earn करते हैं ।

क्या आप जानते हैं की internet के use से आप भी कही भी रह कर थोड़ी सी मेहनत कर के आसानी से एक decent money earn कर सकते हैं पर इसके लिए आप को कुछ technical tips और ideas का knowledge होना जरुरी है ।

आज में इन्ही tips को आप के साथ share करने जा रही हूँ जिनसे आप भी अपने घर बैठे- बैठे अच्छी earning कर सकते हैं और ये आप A great ideas to make money online at home को follow कर के कर सकते हैं ।

Basic requirement for online home base earning:-     
इसके लिए आप को basic computer knowledge के साथ internet चलाना आना चाहिए, व इसी के साथ आप के पास एक computer या laptop होना चाहिए साथ ही internet की सुविधा यानि की connection भी होना चाहिए; क्योकि इसी के माध्यम से आप अपनी home base earning start करेंगे।  

A great ideas to make money online in Hindi
Blogging:- online home base earning के लिए ब्लॉगिंग एक सबसे आसान व सस्ता way है । इसके लिए आप को सिर्फ लिखने की कला आनी चाहिए। गर आप को लिखने का शौक है और थोड़ा बहुत लिखने के टिप्स को जानते हैं तो आप blogging के जरिये अच्छा paisa कमा सकते हैं । अपनी लिखी कृतियों को आप अपने blog पर publish कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पर ad company को ज्वाइन कर उसके ad अपनने ब्लॉग पर लगा कर घर बैठे paisa कमाइए।

blog start करने के किये आप को किसी विशेष तकनीक और कौशल की जरूरत नहीं है; बस जरूरत है तो जिस topic पर आप लिखना चाहते हैं उस पर आप की अच्छी पकड़ होनी चाहिए यानि की उस topic पर लिखने के लिए आप पास knowledge और matter होना चाहिए। बस इन two skills के साथ अपना ब्लॉग start कर सकते हैं और घर बैठे एक decent money earn कर सकते हैं ।   

एक बात का हमेशा ध्यान रखें की article की quality ही आप के earning को बढ़ा सकती हैं क्योंकि अच्छे article ही आपके blog site की value बढ़ाते हैं और आप के ब्लॉग पर visitor की संख्या में बढ़ोतरी करते हैं । जितने ज्यादा visitor आप की साईट पर होंगें उतना ही traffic आप के ब्लॉग पर बढेगा । और जितना ज्यादा traffic आप के blog का बढ़ेगा उतनी ही आप कि earning भी ।

तो फिर क्या सोच रहे हैं अपना ब्लॉग बनाइये और start करिये अपना home base job... and get decent earning in your wallet..   
    
My next upcoming post : how to create blog for home base earning
   
One Request: Did you like this home job base “A great ideas to make money online in Hindibase article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें