in article

बुधवार, 20 नवंबर 2013

Insert Menu in MS- word in Hindi (easy computer class notes for BCA and MCA)



Insert Menu




Blank Page- blank page के द्वारा हम file में new blank page को insert करा सकते हैं  

Break- Break command से हम page break, column break, screen break आदि कर सकते हैं

Table- table option के द्वारा हम file में table को insert करा सकते हैं

Page Number-  page number option के द्वारा प्रत्येक page के starting में अथवा page के end में page numbers डाल सकते हैं

Date and Time- इस option के द्वारा हम file और page में date and time डाल सकते हैं ।

Auto Text – इस option के द्वारा word auto text में दिए गये text को file में कही भी insert कर सकते हैं ।

Symbol- symbol option के द्वारा हम जो symbol या letter बना नहीं सकते उसे हम insert कर सकते हैं ।

Comment- comment option से किसी भी line या word के बारे में कोई comment देना हो तो दे सकते हैं।

Footer- footer option के द्वारा हम page के अंत में कोई भी notes या comment हर page पर दे सकते हैं ।

Header- header option के द्वारा हम हर page पर page के प्रारंभ में notes या comment लिख सकते हैं ।

Picture- picture option के द्वारा हम किसी भी picture को clip art file से insert करा सकते हैं।

Object- object option के द्वारा drawing object, word art text effect आदि को insert करा सकते हैं।

Bookmark- इस option के द्वारा file में किसी text, graphics, table या other items के लिए bookmark बना सकते हैं ।  इससे option के द्वारा pointer सिर्फ उसी स्थान जायेगा जहाँ आप ले जाना चाहते हैं ।

Hyperlink- hyperlink option के द्वारा एक file को या उसके object को या दूसरी file से या उसके किसी object से link कर सकते हैं।
  



One Request: Did you like this ‘computer notes’ base on “Ms-word – Insert Menu” article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please  


Related Links

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें