in article

शनिवार, 19 अप्रैल 2014

6 Motivational thoughts for success in professional and student life in Hindi


6 Motivational thoughts for success 
in professional and student life



Ø महान कार्य करने के लिए सबसे पहली जरुरी चीज व्यक्ति का “आत्मविश्वास ” है  
-    सैमुअल जॉनसन

Ø कल्पना करना सृजन का आरंभ है  आप उसकी कल्पना करें जो आप चाहते हैं , आप जो कल्पना करें उसी की इच्छा करें और अंत में आप उसी का सृजन करेंगे जिसकी आप इच्छा कर रहें हैं  
-    जॉर्ज बर्नार्ड शा

Ø उठो ! जागो ! और लक्ष्य की प्राप्ति तक मत रुको  
-    स्वामी विवेकानंद

Ø अपने राह की कठिनाइयाँ हमें तभी दिखाई देती हैं, जब हमारी आखें अपने लक्ष्य से हट जाती हैं  
-    हेनरी फोर्ड

Ø मुझे देरी होने की वजह के बहाने जानने में रूचि नहीं है  मुझे रूचि है कार्य संपन्न होने में  
-    जवाहरलाल नेहरु

Ø पीठ पीछे काम बिगाड़ने वाले और सामने मीठा बोलने वाले मित्र का उस घड़े की तरह त्याग कर देना चाहिए, जिसके मुंह पर घी लगा हुआ हो और अंदर विष भरा हो  
-    चाणक्य निति



One Request-
  महान सफल व्यक्तियों के द्वारा कहे व उनकी विभिन्न पुस्तकों में प्रकाशित ये motivated thoughts and inspirational quotes का collection Hindi में आप को कैसा लगा? क्या ये आप के जीवन में उपयोगी है ? Please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर पसंद आये हो तो इनको share भी करें.. जिससे महापुरषों के जीवन-उपयोगी इन सुविचारों कि खोज जारी रहे, और आप सब तक पहुँचती रहे।

अंत में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें