सकारात्मक दृष्टिकोण
Jessica Cox |
Positive Approach
एक व्यक्ति की life में सफलता और असफलता का प्रतिशत उस व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है । वह किसी व्यक्ति, वस्तु व परिस्थिति विशेष को किस दृष्टिकोण से देखता है – positive or negative Approach
एक व्यक्ति की positive approach, उसे अपनी life में वो सब को दिला देती है जिसे वो पाना चाहता है, चाहे उसको पाना कितना ही कठिन व नामुमकिन क्यों न हो । सकारात्मक दृष्टिकोण उस तक पहुचने का रास्ता ढूंढ ही निकालता है ।
वहीं पर negative approach व्यक्ति को उन सब चीजों व रास्तों से दूर ले जाती है जो उसके साथ होती हैं और जो उसे success तक पहुंचा सकती थी ।
सकारात्मक दृष्टिकोण हमें हर कठिन से कठिन परिस्थितियों से उबरने की ability व caliber प्रदान करता है ।
“सकारात्मक दृष्टिकोण आपकी
desire sucess को पाने की ओर आपका पहला कदम है । जो आप को हर उस अगले कदम तक पहुंचता है जो आप की इच्छित मंजिल का अंतिम कदम होता है ।”
Cricket Player
Yuvraj Singh का example ही लेते हैं – हम सभी जानते है की कुछ समय पहले वो cancer disease से जूझ रहे थे ।
युवराज सिंह को जब पता चला की उनको cancer हुआ है तब क्या उनने अपने जीवन से हार मानी थी, गर उन्होंने अपने दृष्टिकोण को नकारात्मक रख कर ये सोच होता की अब सब ख़तम हो गया, तो जो युवराज सिंह आज हमे cricket की field पर नजर आते है क्या वो आ सकते थे ? no never, पर वो अपने जीवन की सबसे मन पसंद cricket - field पर वापस आये और चौके - छक्के भी लगाये । ये सब कैसे हुआ । एक लाइलाज बीमारी से उठकर, मृत्यु की जंग को जीत कर, जीवन के मैदान पर एक सामान्य पर अद्भुत जीवन जीने वाले युवराज ये सब सिर्फ अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण ही कर पाए... क्या ये इस के बिना संभव था ???? नहीं... its not possible
without positive thinking.
“Positive thoughts always
give you power and open the all way of lights and negative thoughts close the all
possible way.”
एक सकारात्मक सोच व्यक्ति के देखने के हर नजरिये को बदल देती है...
सकारात्मक दृष्टिकोण वाला कीचड़ में भी कमल को खिलता देख खुश होता है और नकारात्मक दृष्टिकोण वाला चाँद में भी दाग देखता है और अपने मन को उदासी से भर लेता है ।
अत: दृष्टिकोण बदलिए और खुश रहिये व उन्नतिशील बनिए ।
Good Luck!
One Request:
Did you like this personal development and
motivational article on "Positive Approach" in Hindi? If yes, become a fan of this blog and share it on your facebook friends... please
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें