in article

शनिवार, 28 दिसंबर 2013

Sri Rama Krishna Param Hans expensive precious inspirational and Motivational quotes and thoughts in Hindi


        श्री राम कृष्ण परम हंस के अनमोल प्रेरणा दायक विचार
His full life is a inspirational thought
Sri Rama Krishna Param Hans expensive precious inspirational and Motivational quotes and thoughts in Hindi


Quotes-1: Man’s ego itself is maya. It is the veil that shuts the lights.
By Sri Ram Krishna Param Hans  
In Hindi: मनुष्य का अहंकार ही माया है, यह वह घूंघट है जो रोशनी (ज्ञान के प्रकाश ) को बन्द कर देता है
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-2: If you want to go east, don't go west.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: आप ईस्ट जाना चाहते हैं, तो पश्चिम मत जाओ।
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-3: If you must be mad, be it not for the things of the world. Be mad with the love of God.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: यदी तुम्हे सच में पागल हो जाना चाहिए, तो यह इस दुनिया की बातों के लिए नहीं हो, भगवान के प्यार के साथ पागल हो जाओ।
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-4: When the flower blooms, the bees come uninvited.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: जब फूल खिलता है, तो मधुमक्खियों बिन बुलाए आती हैं ।
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-5: God is everywhere but He is most manifest in man. So serve man as God. That is as good as worshipping God.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: भगवान हर जगह है, लेकिन वह आदमी में सबसे ज्यादा प्रकट होते है, इसलिए भगवान के रूप में आदमी की सेवा करें, यही भगवान की पूजा के रूप में सबसे अच्छा है ।
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-6:The grace of god is a wind which is always blowing.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: भगवान की कृपा एक हवा है जो हमेशा बह रही है।
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-7: God is in all men, but all men are not in God; that is why we suffer.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: भगवान सभी मनुष्यों में है, लेकिन सभी मनुष्य भगवान में नहीं हैं, यही कारण है कि हम पीड़ित हैं ।
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-8: It is easy to talk on religion, but difficult to practice it.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: धर्म पर बात करना आसान है, लेकिन इसे अभ्यास में लाना मुश्किल है
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-9: God had created the world in play.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: भगवान ने खेल- खेल में दुनिया को बनाया था
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस

Quotes-10: If all you think of are your sins, then you are a sinner.
By Sri Ram Krishna Param Hans
In Hindi: यदि आप अपने सभी पाप को सोच कर कर रहे हैं तो आप एक पापी हैं
द्वारा- श्री राम कृष्ण परम हंस



Request- Sri Rama Krishna Param Hans expensive precious inspirational and Motivational quotes and thoughts in Hindi” श्री राम कृष्ण परम हंस के जीवन में उपयोगी व जीवन को बदलने की क्षमता रखने वाले ये सद- वाक्य विभिन्न पुस्तकों व internet से collect किये गये हैं । ये motivated and inspirational thoughts and quotes का collection आप को कैसा लगा? क्या ये आप के जीवन में उपयोगी है ? please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर पसंद आये हो तो इनको share भी करें.. जिससे महापुरषों के जीवन-उपयोगी इन सुविचारों कि खोज जारी रहे, और आप सब तक पहुँचती रहे।

अंत में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!  

Related Links 
Barack Obama



शुक्रवार, 27 दिसंबर 2013

Five most Beautiful Motivational and Inspirational Quotes said by Barack Obama- Inspirational thoughts and quotes in Hindi-English


 
Motivational and Inspirational Quotes said bay Barack Obama
Five most Beautiful Motivational and Inspirational Quotes said by Barack Obama

Quote 1:-Change will not come if we wait for some other person or some other time. We are the ones we've been waiting for. We are the change that we seek.
Barack Obama- (Speech following Super Tuesday results, Feb 5, 2008.)
In Hindi: - बदलाव तब तक नहीं आएगा, जब तक हम किसी अन्य व्यक्ति या किसी और समय के लिए प्रतीक्षा करेंगे । हम ही वो हैं जो इसका इंतज़ार कर रहे हैं, हम ही है जो बदल रहे; जो बदलाव हम चाहते हैं ।
बराक ओबामा- ( Speech following Super Tuesday results, Feb 5, 2008.)

Quote 2:- If you're walking down the right path and you're willing to keep walking, eventually you'll make progress.
Barack Obama
In Hindi: - अगर आप सही राह पर चल रहे हैंऔर आप चलते रहने के लिए तत्पर हैंतब अंततः आप प्रगति करेंगे
बराक ओबामा

Quote 3:- Money is not the only answer, but it makes a difference.
Barack Obama
In Hindi: - धन ही एकमात्र हल नहीं हैलेकिन यह एक फर्क लाता है
बराक ओबामा

Quote 4:- If we aren’t willing to pay a price for our values, if we aren’t willing to make some sacrifices in order to realize them, then we should ask ourselves whether we truly believe in them at all.
Barack Obama- quotes from his book, “Audacity of Hope” (Chapter 2)
In Hindi:-यदी हम अपने मूल्यों के लिए एक कीमत अदा करने को तैयार नहीं हैं, यदी हम उन्हें साकार करने के लिए कुछ त्याग करने को तैयार नहीं हैं, तब हमें अपने आप से पूछना चाहिए कि क्या हम सही मायने में उन सब पर विश्वास करते है.
बराक ओबामा- quote from his book, “Audacity of Hope” (Chapter 2)

Quote 5:- Issues are never simple. One thing I'm proud of is that very rarely will you hear me simplify the issues.
Barack Obama-
In Hindi: - मुद्दे साधारण कभी नहीं रहे हैं. एक बात पर मैं  गर्व करता हूँ कि बहुत मुश्किल से ही आप मुझे मुद्दों को आसान बनाने में सुना होगा.
बराक ओबामा


Request- Five most Beautiful Motivational and Inspirational Quotes said bay Barack Obama जीवन को बदलने की क्षमता रखने वाले सद- वाक्य, ये वाक्य  विभिन्न पुस्तकों व internet से collect किये गये हैं । ये motivated and inspirational thoughts and quotes का collection आप को कैसा लगा? क्या ये आप के जीवन में उपयोगी है ? please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर पसंद आये हो तो इनको share भी करें.. जिससे महापुरषों के जीवन-उपयोगी इन सुविचारों कि खोज जारी रहे, और आप सब तक पहुँचती रहे।

अंत में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!  



बुधवार, 11 दिसंबर 2013

Kabir das ke dohe- "Couplets of Kabir Das with his gist in Hindi"


कबीर दास के दोहे उसके हिंदी भावार्थ के साथ
 kabir Das ke dohe in Hindi 


Couplets of Kabir Das with his gist in Hindi 


दोहा- माला फेरत जुग भया, फिरा न मन का फेर।
     कर का मनका डार दे, मन का मनका फेर।।
भावार्थ-  कबीर जी कहते हैं की माला फेरते फेरते लोगों की उम्र बीत जाती है । पर मन के भाव- विचार नहीं बदल पाते, उनके मन के अंदर की चंचलता, उसके अंदर की उथल – पुथल शांत नहीं हो पाती । कबीर जी ऐसे व्यक्तियों को सलाह देते हैं की हाथ की इस माला को फेरने छोड़ कर मन के मोतियों को बदलो अर्थात् मन को शुद्ध व पवित्र बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।
दोहा- कबीर गर्व न कीजिए, ऊंचा देखि आवास।
     काल परौं भूईं लेटना, ऊपर जमसी घास।।
भावार्थ- कबीर जी कहते हैं, की अपना शानदार मकान और शानशौकत देख कर इतराइए मत, अपने अंदर अभिमान मत पालो क्योंकि जब इस शरीर से आत्मा निकल जाती है तो यह शरीर मिट्टी में मिल जाता है और उसपर घास उग आती है।अर्थात् मृत्यु आने के बाद आप की ये धन –संपदा, अभिमान सब कुछ इसी संसार में छूट जाता है । कुछ भी साथ नहीं जाता है ।   
दोहा- साधु ऐसा चाहिए, जैसा सूप सुभाय।
     सार-सार को गहि रहै, थोथा देई उड़ाय।।
भावार्थ- कबीर जी कहते हैं इस संसार में ऐसे साधु (सज्जनों) की जरूरत है जैसे अनाज साफ़ करने वाला सूप होता है. जो सार्थक चीजों को बचा लेता है और निरर्थक वस्तुओं को उड़ा देता है ।
दोहा- पर नारी का राचना, ज्यूं लहसून की खान।
     कोने बैठे खाइये, परगट होय निदान।।

भावार्थ- संत कबीरदास जी कहते हैं कि पराई स्त्री के साथ प्रेम प्रसंग करना लहसून खाने के समान होता है। उसे चाहे कोने में बैठकर खाएं, पर उसकी सुंगध तो  दूर- दूर तक प्रकट हो जाती है।

दोहा- बुरा जो देखन मैं चला, बुरा न मिलिया कोय।
     जो दिल खोजा आपना, मुझसे बुरा न कोय।।
भावार्थ-  जब मैं इस संसार में बुराई और बुरे व्यक्ति को खोजने चला तो मुझे कोई भी बुरा व्यक्ति व बुराई नहीं मिली । पर जब मैंने अपने अंदर मन में झाँक कर देखा तो पाया कि मुझसे तो बुरा कोई और है ही नहीं
दोहा- तिनका कबहुँ ना निन्दिये, जो पाँवन तर होय।
     कबहुँ उड़ी आँखिन पड़े, तो पीर घनेरी होय।।
भावार्थ-  कबीर दास जी कहते हैं की एक छोटे से तिनके की भी कभी निंदा मत करो जो तुम्हारे पांवों के नीचे दब जाता है । क्योंकि यदि कभी वह तिनका उड़कर आँख में आ गिरे तो  बड़ी गहरी पीड़ा होती है।


Request- “जीवन को बदलने की क्षमता रखने वाले कबीर जी द्वारा कहे गये सद- वाक्य, दोहे विभिन्न पुस्तकों व internet से collect किये गये हैं । ये motivated and inspirational couplets ( thoughts and quotes ) का collection “Couplets of Kabir Das with his gist in Hindi post आप को कैसी लगी ? क्या ये आप के जीवन में उपयोगी है ? please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर पसंद आये हो तो इनको share भी करें.. जिससे महापुरषों के जीवन-उपयोगी इन सुविचारों कि खोज जारी रहे, और आप सब तक पहुँचती रहे।

अंत में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!  


सोमवार, 9 दिसंबर 2013

Do their own job by yourself- A inspirational real life story in Hindi-


अपना काम स्वयं करें
Do their own job by yourself 
Do their own job by yourself

very famous शिक्षाविद ईश्वर चन्द्र विद्या सागर के अस्तित्व से हम सभी अच्छी तरह से परिचित हैं और जो आज कि युवा पीढ़ी इन्हें नहीं जानती उनके लिए ये विशेष article है जो उनके विशेष अस्तित्व का परिचय हम युवाओं को कराती है साथ में उनका जीवन हमे जीने कि नयी राह और प्रेरणा देता है ।

ईश्वर चन्द्र विद्या सागर का अस्तित्व love, त्याग, परोपकार, न्यायप्रियता, क्षमा शीलता से परिपूर्ण था । उनके जीवन से जुड़े अनेकों ऐसे किस्से – कहानियाँ है जो उनके इन गुणों से हमें अवगत कराती हैं ।

एक बार की बात है, ईश्वर चन्द्र विद्या सागर कलकत्ता के रेलवे स्टेशन पर थे । तभी स्टेशन पर एक ट्रेन आ कर रुकी, उस में से एक नव युवक उतरा । वह देखने में एक student लग रहा था । गाड़ी से उतरते ही वो कुली को पुकारने लगा – कुली –कुली । जबकि उसके पास इतना ही सामान था कि वो उसे आसानी से अकेले ले कर चल सकता था । फिर भी उसे कुली चाहिए था ।

तभी एक उस लड़के के पास एक सीधा – सादा व्यक्ति आता है । वो उस लड़के से आकर पूछता है की कहाँ जाना है और ये पूछते हुए उस लड़के से सामान ले कर उसे उठा लिया ।

लड़का एक student था और वो एक school में training के लिए जा रहा था इसलिए उसने उस school का पता उस man को बता दिया । वो आदमी उसका सामान ले कर उस school चल दिया जो कि वही पास में था । वो जल्दी ही school पहुँच गये । जब वो आदमी सामान रख कर चल दिया, तो लड़के ने उस आदमी को कुछ rupees इनाम में देने चाहे ।

तब सामान उठाने वाले आदमी ने कहा –“ मुझे कोई इनाम नहीं चाहिए । बस अपना काम स्वयं करने की कोशिश करें, यही मेरा इनाम है ।” इतना कहकर वह आदमी वहां से चला गया ।

अगले दिन जब वह लड़का college पंहुचा, तो प्रार्थना स्थल (assembly) पर उसने उसी आदमी को देखा, जो yesterday उसका सामान उठा के college  लाया था । वह आदमी उस समय वहां principal के उच्चासन पर विराजमान था। यह देख वह लड़का बड़ा शर्मिन्दा हुआ ।

prayer के बाद जब सब students अपनी – अपनी class में चले गये तब उसने principal  के चरणों में अपना sir रख कर माफ़ी माँगी ।

तब उन principal  ने जो की ईश्वर चन्द्र विद्या सागर थे, उस लड़के से बोले –“ my son! जो किसी भी कार्य को छोटा नहीं समझते और अपना कार्य स्वयं करते हैं, वो ही जीवन में उन्नति के शिखर पर चल सकते हैं ।” और ये उदाहरण ईश्वर चन्द्र विद्या सागर ने स्वयं उस student का सामान उठा कर दिया और अपना काम स्वयं करने की प्रेरणा दी ।

इतने साधु व्यवहार के और Sacrifice, benevolence, justice, forgiveness जैसे पवित्र गुणों को धारण करने वाले व्यक्ति थे ईश्वर चन्द्र विद्या सागर । ऐसे लोग आज के time पर देखने तक को भी नहीं मिलते जो स्वयं के आचरण से किसी को शिक्षित कर सके ।                     



Friend’s, आप को ये “Do their own job by yourself” motivational story, Hindi में कैसी लगी? क्या ये story सबकी life (personality) में positivity ला सकने में कुछ सहयोगी हो सकेगी, if yes तो please comments के द्वारा जरुर बताये । 


One Request: Did you like this personal development base motivational story in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please

अंत में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!  



शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

Thomas Alva Edison - His Lab affection- A inspirational true real life story in Hindi



lab love-affection

Thomas Alva Edison - His Lab affection  

Famous scientist Thomas Alva Edison अपनी धुन के पक्के थे वो जिस कम को भी हाथ में लेते थे उसे पूरा किये बिना साँस नहीं लेते थे । Edison को काम करने का नशा था । वे एक बार अपनी धुन में जब प्रयोगशाला में घुस जाते थे तो प्रोग्शाला से जल्दी बाहर ही नहीं निकलते थे । उनको प्रोग्शाला में रहना इतना पसंद था की जब वो lab में घुस जाते तो वहीँ लैब में ही रम के रह जाते थे ।Edison के इस lab प्रेम से उनकी wife बहुत परेशान रहती थीं । काम के प्रति उनकी धुन से उनकी wife उनसे हमेशा चिढ़ी – चिढ़ी सी रहती थीं ।

एक बार तो Edison ने हद कर दी, वो एक बार वो अपने किसी experiment के लिए Laboratory में घुसे तो काफी दिनों तक बाहर निकले ही नहीं निकले । वे lab में ही पुर्णतः निवास कर रहे थे । फिर आखिरकार काफी दिनों बाद जब वह अपनी  Laboratory से बाहर आये, तो उनकी प्रिय पत्नी ने उनको सलाह दी –“ my dear, आप Night and day काम में लगे रहते हैं । आप थक जाते होंगे, कभी - कभार rest भी कर लिया करें । कभी तो छुट्टी कर लिया करें ।”

इस पर Edison बोले –“ लेकिन में छुट्टी ले कर जाऊं कहाँ ?”

wife बोली-“ my dear, जहाँ तुम्हारा मन चाहे ।“

“Okay! तो फिर मैं वहीँ जाता हूँ ।” यह कह कर Edison फिर से सीधे अपनी Favorite lab में घुस गये ।”    

Friend’s, आप को ये Thomas Alva Edison - His Lab affection motivational story, Hindi में कैसी लगी? क्या ये story सबकी life (personality) में positivity ला सकने में कुछ सहयोगी हो सकेगी, if yes तो please comments के द्वारा जरुर बताये । 

One Request: Did you like this personal development base motivational story in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please

अंत में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!