Five most Beautiful Motivational and Inspirational Quotes said by Barack Obama
Quote 1:-Change
will not come if we wait for some other person or some other time. We are the
ones we've been waiting for. We are the change that we seek.
Barack Obama- (Speech
following Super Tuesday results, Feb 5, 2008.)
In Hindi: - बदलाव तब तक नहीं आएगा, जब तक हम किसी
अन्य व्यक्ति या किसी और समय के लिए प्रतीक्षा करेंगे ।
हम ही वो हैं जो इसका इंतज़ार कर रहे हैं, हम ही है जो बदल रहे; जो बदलाव हम
चाहते हैं ।
बराक ओबामा- ( Speech following Super Tuesday
results, Feb 5, 2008.)
Quote 2:- If
you're walking down the right path and you're willing to
keep walking, eventually you'll make progress.
Barack Obama
In Hindi: - अगर आप सही राह पर चल रहे हैं, और आप चलते रहने
के लिए तत्पर हैं, तब अंततः आप प्रगति करेंगे।
बराक ओबामा
Quote 3:- Money is not the only answer, but it makes a
difference.
Barack Obama
In
Hindi: - धन ही एकमात्र हल नहीं है, लेकिन यह एक फर्क लाता है।
बराक ओबामा
Quote 4:- If
we aren’t willing to pay a price for our values, if we aren’t willing to make
some sacrifices in order to realize them, then we should ask ourselves whether
we truly believe in them at all.
Barack Obama- quotes
from his book, “Audacity of Hope” (Chapter 2)
In Hindi:-यदी हम अपने मूल्यों के लिए एक कीमत अदा करने को तैयार
नहीं हैं, यदी हम उन्हें साकार करने के लिए कुछ
त्याग करने को तैयार नहीं हैं, तब हमें अपने आप से पूछना
चाहिए कि क्या हम सही मायने में उन सब पर विश्वास करते है.
बराक ओबामा- quote from his book, “Audacity of Hope” (Chapter 2)
Quote 5:- Issues are never simple. One thing I'm proud of is
that very rarely will you hear me simplify the issues.
Barack Obama-
In Hindi: - मुद्दे साधारण कभी नहीं रहे हैं. एक बात पर मैं
गर्व करता हूँ कि बहुत
मुश्किल से ही आप मुझे मुद्दों को आसान बनाने में सुना होगा.
बराक ओबामा
Request- “Five
most Beautiful Motivational and Inspirational Quotes said
bay Barack Obama” जीवन को बदलने की क्षमता रखने वाले सद- वाक्य, ये
वाक्य विभिन्न पुस्तकों व internet से
collect किये गये हैं । ये motivated
and inspirational thoughts and quotes का
collection आप को कैसा लगा? क्या ये आप के जीवन में उपयोगी है ? please हमें ये
comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर पसंद आये हो तो इनको share भी
करें.. जिससे महापुरषों के जीवन-उपयोगी इन सुविचारों कि खोज जारी रहे, और आप सब तक
पहुँचती रहे।
अंत में आप सब readers
को मेरा धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें