आज “page
3 in Hindi” में मैं गुरुदेव श्री राम शर्मा आचार्य जी के युग निर्माण योजना,
मथुरा से प्रकाशित सद्वाक्यों के कुछ अनमोल मोतियों का collection ले कर आयी हूँ। ये सद्वाक्य सन 2012 कि पुस्तकों में दिए गये है। इन सद्वाक्यों को में उनके हिंदी के original
रूप के साथ इनका English में translation भी कर रही हूँ और
उमीद करती हूँ कि ये ट्रांसलेशन सब को पसंद आयेगा और गुरु जी के ये सद्वाक्य Hindi
और English में world के सभी लोगों के पास पहुँच सकेंगे और सब के काम आ सकेंगे जिनको
हिंदी आती है उनके भी और जिनको हिंदी का ज्ञान नहीं है उनके भी।
Prestige:
Quotes-1) प्रतिष्ठा इनसान के बाहर
से आती है और चरित्र भीतर से विकसित होता है।
Dignity of human beings comes from outside,
And character is developed from within.
Quotes-2) आपकी प्रतिष्ठा एक घंटे में जानी जा सकती है और चरित्र एक साल तक रोशनी
में नहीं आता।
Your reputation may be an hour, and
character does not come to light until a year.
Quotes -3) प्रतिष्ठा आपको अमीर या गरीब बनती है और चरित्र आपको सुखी या दुखी बनता है।
Reputation makes you rich or poor, and character makes
you happy or unhappy.
Quotes -4) एक व्यक्ति अपने चरित्र का ध्यान रखेगा तो प्रतिष्ठा अपना ध्यान खुद रख
लेगी।
A person will take care of your character, so reputation
will take care of me.
karm
Quotes-5) प्रसन्नता तभी प्राप्त होती है, जब आपकी कथनी और करनी में समानता हो।
Happiness is achieved when you are similarities in words
and deeds.
Quotes-6) केवल विचारों में बहने वाले व्यक्ति, जीवन में सफल
नहीं होते।
The only person in the ideas flowing, do not succeed in
life.
Quotes-7) अशिक्षा का कारण साधनहीनता नहीं, उपेक्छा है।
Shiftlessness not the cause of illiteracy, it is incognizance.
Quotes-8) सफाई, आरोग्य और सौंदर्य दोनों देती है।
Sanitation, health and beauty offers
both.
The
auspicious Thoughts
Quotes-9) बड़प्पन दुःख देने में नहीं, दुःख दूर करने में है।
Nobility not to sorrow, sorrow is to remove.
Quotes-10) ईर्ष्या करने वाला अपना ही
खून सुखाता है।
Dry your own blood is to be envied.
Quotes-11) ईमानदारी एक आदत है जो व्यक्ति हर समय सही काम करके डालता है हर दिन, हर
रात, हर सप्ताह, हर साल।
Honesty is a habit which puts the person doing the right
thing all the time, every day, every night, every week, and every year.
Quotes-12) निराशा से विजय के बहुमूल्य अवसर खो जाते हैं।
Valuable opportunities are lost to despair of victory.
Request- “युग निर्माण योजना” मिशन-मथुरा,
के दवरा उनकी विभिन्न पुस्तकों में प्रकाशित ये motivated and
inspirational quotes का collection आप को कैसा लगा? क्या ये आप के
जीवन में उपयोगी है ? please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और
गर पसंद आये हो तो इनको share भी करें.. जिससे महापुरषों के जीवन-उपयोगी इन सुविचारों
कि खोज जारी रहे, और आप सब तक पहुँचती रहे।
अंत
में आप सब readers को मेरा धन्यवाद!
Related article
Motivational story-links comp-tech links
Bahut sunder collection
जवाब देंहटाएं