जाति नहीं भगवान के लिए भाव बड़े
होते हैं
God values only feelings
Caste no sense for God, for God only Feelings are grow
Friends, आज में आप
लोगों के बीच एक पुराणों में अति प्रसिद्ध कथा है, उसे share करने जा रही हूँ । यह story एक शिवभक्त की है जो कि पुराणों में व
ईश्वर भक्तों में अति famous है ।
एक लड़का था, जो कि निम्न जाति से था । पर उसे नित्य
God Mahadev का ध्यान करना, उनकी आराधना करना प्रिय था । उसका प्रतिदिन का कर्म था
की वह नित्य Shiv- temple आता । साथ में अपने घर एक तेल का दिया लाता और उसे नित्य
मंदिर में जलाता । जब तक वह temple में रहता, God Mahadev की आराधना करता रहता और
दीये को जलाये रखता। इसके लिए वो अपने साथ हमेशा अतरिक्त तेल लेकर आता था और दिये
को जलाये रखता जिससे दीया बुझने ना पाए ।
धीरे –धीरे वह दीया जलाने के साथ –साथ shiv जी का
प्रदोष व्रत भी करने लगा । उसके अंदर God Shiv के लिए इतना अनुराग जाग्रत हुआ कि
वो प्रदोष व्रत के साथ- साथ शिवरात्रि का वर्त भी करने लगा। वह नित्य शिवलिंग पर
जल चढ़ाता और Shiv भजनों को गुनगुनाता। पर इन सब कर्मकाण्डों के बावजूद उसका साधना
का भाव सब से अलग था। और God Mahadev ने इस भाव को पढ़ लिया था । इस भाव के कारण God Mahadev अपने इस भक्त से अति
प्रसन्न थे । और इसका कारण इस भक्त की वह भाव साधना ही थी जिसके कारण वह नित्य
मंदिर में दीप जलाता था ।
इस भक्त की साधना का भाव यह था कि “हमारी इस
सृष्टि में सदा प्रकाश फैलता रहे । कभी कही भी अन्धकार का साम्राज्य न हो ।” इसके
अलावा उस भक्त के अंदर कोई कामना नहीं थी । भगवान शिव जी उसके इस संसार के कल्याण
की भावना से इतने प्रसन्न हुए कि उसे Shiv जी ने अपना प्रिय बना लिया । वह शिव जी
का इतना प्रिय बना कि शिव ने उसे कुबेर पद देकर, एश्वर्य को सभाले रखने के दायित्व
को धारण करने वाला बना दिया ।
भगवान कभी भी किसी की जाती नहीं देखते। और न ही
व्यक्ति के कर्मकांडों को वो तो सिर्फ भक्त के भावों को देखते हैं । भगवान को तो
सिर्फ भाव ही प्रिय हैं ।
Friend’s, आप को मेरी, “जाति नहीं भगवान के लिए भाव बड़े
होते हैं”” motivational story, Hindi में कैसी
लगी? क्या ये story सबकी life (personality) में
positivity ला सकने में कुछ सहयोगी हो सकेगी, if yes तो please comments के द्वारा
जरुर बताये ।
One
Request: Did you like this personal
development base motivational story in
Hindi? If yes, become a fan of this blog...please
Related Post
Recommend links
Technical and Management links
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें