in article

शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2013

Inspirational Thoughts on God in Hindi



स्वामी विवेकनद के ईश्वर पर आधारित प्रेरणादायक विचार

great thinker and noble leader  

Inspirational Thoughts on God in Hindi

In Hindi - ईश्वर मुक्ति का स्वरूप है, प्रकृति का नियंता है । तुम उसे मानने से इनकार नहीं कर सकते हो, क्योकि तुम स्वतंत्रता के भाव के बिना न तो कोई कार्य कर सकते हो और न ही जी सकते हो।

In English- Salvation is God's nature; God is the controller of nature. You cannot refuse to obey him; because without the sense of freedom you can neither work nor can live.


In Hindi – ईसा मसीह के इन शब्दों का हमेशा स्मरण रखो – “ मांगो, वह तुम्हे मिलेगा; खोजो, तुम उसे पाओगे ; खटखटाओ और वह तुम्हारे लिए खुल जायेगा।” ये शब्द पूर्ण रूप से सत्य हैं , न तो ये आलंकारिक हैं न ही काल्पनिक।  

In English- Always remember these words of Jesus - "Ask, and it will get you; seek, you'll find him; knock and it shall be opened to you." These words are absolutely true; neither of these is figurative or imaginary.


In Hindi - कोई भी जीवन असफल नहीं हो सकता; संसार में असफल कही जाने वाली कोई वस्तु है ही नहीं। सैकड़ों बार मनुष्य को चोट पहुँच सकती है, हजारों बार वह पछाड़ खा सकता है, पर अन्त में वह यही अनुभव करेगा कि वह स्वयं ही ईश्वर है ।

In English- Any life cannot fail; there is no object in the world is called unsuccessful. Man could get hurt hundreds of times, thousands of times he might eat grass, but eventually he will understand that he himself is God's.


In Hindi - जीवन और मृत्यु में, सुख और दुःख में ईश्वर समान रूप से विद्यमान है । समस्त विश्व ईश्वर से पूर्ण है । अपने नेत्र खोलो और उसे देखो ।
In English- Life and death, happiness and sorrow, God is present equally. The world is full of God. Open your eyes and look at him.


In Hindi - एक विचार को ले लो । उसी एक विचार के अनुसार अपने जीवन को बनाओ; उसी को सोचो, उसी का स्वप्न देखो और उसी पर अवलंबित रहो । अपने मस्तिष्क, मासपेशियों, स्नायुओं और शरीर के प्रत्येक भाग को उसी विचार से ओत प्रोत होने दो और दूसरे सब विचारों को अपने से दूर रखो । यही सफलता का रास्ता है । यही वह मार्ग है, जिसने महान धार्मिक पुरषों का निर्माण किया है।  
  
In English- Take an idea. According to the idea, Make your life; think the same, look the same dream and be dependent on him. Your brain, muscles, nerves and other parts of the body imbued with the idea of having two and keep away from all other thoughts. That is the way of success. This is the path; who have built great religious men.      



Request- स्वामी विवेकानन्द जी के “Inspirational Thoughts on God in Hindi” विचारों का यह collection आप को कैसा लगा? क्या ये आप के जीवन में उपयोगी है ? please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर पसंद आये हो तो इनको share भी करें.. जिससे महापुरषों के सुविचारों कि ये खोज जारी रहे, और आप सब तक पहुँचती रहे।            

                 
Related Post




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें