Intex एक computer hardware बनाने वाली company है जो मोबाइल में भी अब अच्छे प्रोडक्ट दे रही है। इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने लास्ट Wednesday को ही Indian market में अपने नए फोन 'एक्वा आई 7' को लांच किया है। लांचिंग के मौके पर कंपनी ने बताया कि इस फोन को खासकर business men और young
generation दोनो को ध्यान में रख कर के तैयार किया गया है, लेकिन इसे हर उम्र के लोग आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आज का costumer लंबी चलने वाली बैटरी और हर वक्त नेटवर्क कनेक्टेड फोन चाहता है, और इन सब मानकों पर Intex Aqua i7, खरा उतरता है। इस स्मार्ट फोन के साथ Intex company हाई- एंड स्मार्ट फोने मार्केट में एंट्री कर ली है।
Its features-
- Intex Aqua i7 एक ड्यूल सिम स्मार्ट फोन है इसमें हम दो सिम लगा यूज़ कर सकते हैं।
- Intex Aqua i7 स्मार्ट फोन में 2000 mAh की दमदार बैटरी है ।
- Intex Aqua i7 में 5 इंच का फुल एच डी 1080 पिक्सल्स डिस्प्ले है।
- इसमें मीडिया टेक का 1.5GHz (गीगा हट्र्ज) quad-core processor है और इंटेक्स अक्वा आई 7 में 2 जीबी रैम दी गई है ।
- सबसे बड़ी बात है कि इसमें 32 जीबी internal storage है इसलिए इसमें मेमोरी कार्ड नहीं दिया गया है मतलब इसमें हम मेमोरी कार्ड नहीं लगा सकते हैं ।
- Intex Aqua i7 स्मार्ट फोन में 13 मेगा पिक्सल्स का मेन कैमरा और 5 मेगा पिक्सल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है ।
- Intex Aqua i7 स्मार्ट फोन Android 4.2 Jelly Bean पर चलता है ।
- फोन कि कनेक्टिविटी कि बात करे तो इसमें ब्लूटूथ, वाई –फाई, 3 जी और जीपिएस शामिल हैं। Intex Aqua i7 स्मार्ट फोन दो रंग में उपलब्ध है- पर्ल वाइट और पर्ल ब्लैक।
- इस Android स्मार्ट फोन कि कीमत 21,900 रूपये है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें