Apple smart i-phone - 5S
smart i-phone 5S |
आज से 5-
दिन बाद यानि कि 20 September को पहली बार smart phone I-phone 5S world के market
में सबके हाथों में उपलब्ध होगा ।
apple ने
दो नए i-phone 5C and 5S market में launch
किये हैं । 5C एक बजट phone है वही पर 5S i-phone 5 का
upgraded एक standard i-phone है।
Features:-
operating system- apple ने 5-S में अपना नया operating system ios-7
पहली बार यूज़ किया है । 5-S में पहली बार 64 bit chip लगी है।
processor:- इसमें A- 7 processor लगा है, जो सबसे पहले i- phone के
मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज है। company के दावे के मुताबिक 5-S में task
performing और graphic रेंडरिक पिछले प्रोसेसर से दोगुना ज्यादा तेज है ।
Camera:- i-phone 5S में dual LED flesh के साथ 8 मेगापिक्सल्स कैमरा है। इसमें apple का ही
5 एलिमेंट लेंस है। इसका सेंसर size 15 फीसदी बड़ा है जिसकी वजह से यह i- phone 5
के मुकाबले कम रोशनी में भी बेहतर piture ले सकता है ।
Company
का दावा है कि उनका i-phone 5S का कैमरा 2 second में 20 फोटो ले
सकता है । इसमें auto image स्टेबिलाइजेशन है। यह 720 video
को 120 fps (फ्रेम/सेकंड) पर रिकॉर्ड कर सकता है। जो कि किसी भी smart phone से
सबसे ज्यादा है । 1080p videos को 30fps पर रिकार्ड किया जा सकता है ।
Battery:- i-phone 5S कि बैटरी 3G पर 10 घंटे तक का talk time
देती है, जबकि 4G LTE पर 10
घंटे तक का ब्राउजिंग time या 10 घंटे तक video देखा जा सकता
है । 5S का 250 घंटे
का स्टैंडबाई time है।
colours and body:- i-phone 5S को apple ने Gold,
Silver और Space Grey में पेश किया है । और इसकी body हाई ग्रे –
ऐलुमिनियम से बनी है ।
Security option:- apple ने इसमें टच आई डी नाम का बायोमेट्रिक फीचर
डाला है जिसके जरिये phone, user के फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा। टच आईडी से
फिंगरप्रिंट पहचाना जयेगा और हर इस्तेमाल के साथ यह और बेहतर होता जायेगा।
फिंगरप्रिंट से जुड़ी जानकारी encrypted form में chip में ही store रहेगी ।
price:- apple ने 2 साल
के कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन 5S, 16 जीबी 199
डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 13 हजार रुपए),
32 जीबी 299 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 20
हजार रुपए) और 64 जीबी 399 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 25 हजार रुपए) पर
मिलेगा। बिना कॉन्ट्रैक्ट के 16 जीबी 649 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 42 हजार रुपए),
32 जीबी 749 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 48
हजार रुपए) और 64 जीबी 849 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 55 हजार रुपए) में
मिलेगा ।
5S सस्ता नहीं पर रंगीन बहुत
Useful details
जवाब देंहटाएं