friends
आज में एक बहुत ही beautiful song आप सब के साथ share करना चाहती हूँ जो October-2007
के अखंड ज्योति के अंतिम पृष्ठ पर में छपी थी । ये song माँ कि ममता व उनसे मिले स्नेह को नमन करता है। इस
गीत ने मेरे मन को इतना छुआ कि इस मातृ- गीत को मैने October- 2007 में अपनी डायरी
में संकलित कर लिया था और आज पुनः गुरु देव श्री राम शर्मा आचार्य कि कृपा से ये
आप सब के बीच में इस उद्देश्य से लाई हूँ कि ये net के द्वारा संसार के सभी गुरु
भक्तों के पास पहुँच सके.. अगर मेरे प्रयास में कोई कमी रह गई हो तो मुझे क्षमा
करें..
इसी
क्षमा प्रार्थना के साथ ये पावन कविता जो गुरु माँ भगवती के लिए लिखी गई वो आप के
बीच है.. जय गुरु देव, जय गुरु माँ
A very beautiful Song 'maatr smaran'
guru maa bhagvati devi |
maatr smaran |
‘भक्ति’
रूपा भगवती माँ, ‘शक्ति’ शिव की को नमन ।
कोटि –
कोटि पुत्र हित, माँ वत्सला का अवतरण ।।
भाव के भगवान गुरुवर, आप संवेदन भरी ।
बालकों को स्नेह देने, स्नेह – सलिला अवतरी
।
भाव विहल बालकों का, हो गया माँ से मिलन ।।
भाव
संवेदन पिलाकर, बालकों को ‘भक्ति’ दी ।
और छाती
से लगाकर, निर्बलों को ‘शक्ति’ दी ।
युग सृजन
के सैनिकों का, किया गढ़ करके सृजन ।।
भूल पाते ही नहीं हैं, पुत्र माँ के
स्नेह को ।
आश्रय हित ढूढ़ते, संवेदना के गेह को ।
आपकी स्नेहार्द्र छवि का, हो न पाता विस्मरण
।।
देख मानव
वेदना को, छटपटाता है ह्रदय ।
याद आता
है उसी क्षण, आपका ह्रदय – सदन।
डबडबा
जाते मनुज की, वेदना से अब नयन ।।
आपको संवेदना का, जो मरहम हमको दिया ।
दौड़ते लेकर उसे ही, दरद को हलका किया ।
माँ !
यथा संभव करेंगे, दूर हम पीड़ा – पतन ।।
प्रार्थना
है माँ ! हमें दें, भाव की ही संपदा ।
आपकी
धड़कन, धड़कती रहे छाती में सदा ।
आपके हम
बालकों का, आपको शत शत नमन ।।
Request- ये श्री राम शर्मा
आचार्य,- शांतिकुंज हरिद्वार; जी की पुस्तक “अखंड ज्योति” से एक motivational thoughts पूर्ण song का collection
“मातृ
स्मरण” है । यह Hindi song आप को कैसा लगा? क्या ये आप के
जीवन में भी मार्ग प्रशस्त करता है ? और क्या आप के जीवन में कही इसका अंश तो नहीं
है..? please हमें ये comment के द्वरा जरुर बताने का कष्ट करें, और गर ये geet पसंद
आये हो तो इसको share भी करें.. जिससे प्रेरणा दायक इन song की ये खोज और उनका
collection जारी रहे, और आप सब तक पहुचता रहे।
अंत में आप सब readers
को मेरा धन्यवाद!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें