Thomas Alva Edison- Extremely Combative
extremely combative |
प्रसिद्ध
वैज्ञानिक
थॉमस
अल्वा
एडिसन
अपने
माता-पिता
कि
सातवीं
child थे,
एडिसन
बचपन
से
ही
श्रवण-शक्ति
से
आंशिक
रूप
से
वंचित
रहे
और
उनको
मंद-बुद्धि
का
माना
जाता
था
इसलिए
उन्हें
school से पागल
कह
के
निकल
दिया
गया
और
इस
कारण
उनकी
school कि शिक्षा
बाधित
हुई/
पर उनके
parents ने उनको
support
किया
और
उनकी
माता
नेंन्सी
मेंथ्यु
एलियट
ने
अपने
son को
इतना
प्यार
और
संस्कार
दिए
जिससे एडिसन मानसिक
रूप
से
अति
उन्नत
और
समृद्ध
हो
गये/
वैज्ञानिक थॉमस
अल्वा
एडिसन
के
लिए
कहा
जाता
है
कि
वे
अत्यंत
जुझारू
प्रवृति
के
थे
उन्होंने
कभी
खुद
कि
शारीरिक
कमियों
और
जीवन
कि
विपरीत
परिस्थितियों
से
हार
नहीं
मानी,
और
ना
ही
असफलता
मिलने
पे
कभी
रुके
हमेशा
दुबारा
प्रयास
करते
रहे
जब
तक
सफलता
नहीं
प्राप्त
कर
ली/
बल्ब का आविष्कार
करने
से
पहले
उनके
thousand से भी ज्यादा
experiment असफल हुए
तब
जाकर
उनको
सफलता
मिली,
jeevan ki har bhul humare liye vardan ban sakti h |
जब उनके
आलोचकों
ने
उनसे
पूँछा
कि
हजारवीं
बार
में
मिली
इस
सफलता
से
आपको
कैसा
लग
रहा
है/
थॉमस अल्वा एडिसन ने उत्तर दिया—“ मैंने कभी उन घटनाओं को असफलताओं के रूप में स्वीकार ही नहीं किया, बल्कि मैंने उन thousand तरीकों कि खोज कि, जिनसे बल्ब नहीं बनाया जा सकता था, हमारी जिंदगी कि हर भूल हमारे लिए वरदान बन सकती है, यदी हम उससे कुछ भी सिखाने में सफल होते है,”
दोस्तों
हम
सभी
भी
यदी
एडिसन
कि
तरह
ही
अपने
जीवन
कि
प्रतिकूलताओं
के
प्रति
येसी
ही
positive सोच बनाये
रखे
तो
जीवन
स्वर्ग
बन
जायेगा
और
हर
वो
सफलता
हम
पाएंगे
जो
हम
अपनी
life में
पाना
चाहते
है/
Did you like
this motivational article in Hindi? if yes, become a fan of this
blog...please
Related Post
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें