in article

बुधवार, 20 अगस्त 2014

Most Inspiring and motivational thoughts and quotes from our vedic grantha and spiritual books like Sam Ved, Yajurved in Hindi



v ऋतस्य पथ्या अनु
अर्थात्
ज्ञानी सत्य मार्ग का अनुसरण करते हैं
                                      सामवेद 

v आशापाश शताबधा वासनाभाव धारिण
कायात्कायामुपायान्ति  वृक्षादवृक्षमिवाडजा । ।
अर्थात्
मनुष्य का मन अनेक आशाओं और वासनाओं के बन्धन में बंधा हुआ, मृत्यु के उपरांत उन क्षुद्र वासनाओं की पूर्ति वाली योनियों और शरीरों में उसी प्रकार चला जाता है, जैसे पंक्षी एक वृक्ष को छोड़कर फल की आशा से दूसरे वृक्ष पर जा बैठता है
                                      वैदिक ग्रंथों से

v अशांतस्य कुत: सुखम
अर्थात्  अशांत व्यक्ति कभी भी सुखी नहीं रह सकता
                                 श्रीमद् भगवतगीता


v न शरीर मल त्यागान्नरो भवति निर्मल:
मानसे तु मले व्यन्त्के भवत्यन्त: सुनिर्मल: । ।
अर्थात्,
शरीर से केवल मैल को उतार देने से ही मनुष्य निर्मल नहीं हो जाता, मानसिक मैल का परित्याग करने पर ही, वह अत्यंत निर्मल होता है
                                     वैदिक ग्रंथों से

v कुत्रापि खेद: कायस्य जिव्हा कुत्रापि खिद्दते
मन: कुत्रापि तत्यक्त्वा पुरुषार्थे स्थित: सुखम । ।
अर्थात्,
कहीं शरीर का दुःख है, तो कहीं वाणी का दुःख है, तो कहीं मन का दुःख है . सुखी वही है, जो आत्मानंद में निमग्न रहता है.
                                   अष्टावक्र गीता      
          
v आरंभो न्याययुक्तो  य: s हि धर्म इति स्मृत:
अर्थात्,
जो आचरण न्याय युक्त है, वही धर्म है
                                    वैदिक ग्रंथों से

v शुचिं पावकं ध्रुवं
अर्थात् 
उनकी प्रशंसा करो, जो धर्म पर दृढ हैं
                                     वैदिक ग्रंथों से   



One Request: Dear readers आप को ये Motivational and Inspirational thoughts पर based ये post, Hindi में कैसी लगी? कृपया अपने comments के through हमें अवश्य बताएं । और यदि आप इसे like करते हैं तो please इसे अपने सभी friends and facebook friends के साथ share करें ।

Thanks                       

सोमवार, 18 अगस्त 2014

Jessica Cox quotes in Hindi- real life hero's real thoughts


 
first licensed armless pilot

Jessica Cox quotes

 Jessica Cox is the world's first licensed armless pilot.

Ø A universal fear people have is a fear of inadequacy and lack of faith in ourselves,”
In Hindi- लोगों को एक सार्वभौमिक डर अपने आप में अपर्याप्तता और विश्वास की कमी का डर है

Ø I may not have arms but that does not determine who I am or who I can become.
In Hindi- मेरे पास हाथ नहीं हैं, तो यह इस बात का निर्धारण नहीं करता कि मैं वर्तमान मैं क्या हूँ और भविष्य में क्या बन सकती हूँ

Jessica Cox की life के बारे में और जानने के लिए इस लिंक पर जाये – The world's first licensed armless pilot.

Ø Accepting myself is an ongoing journey. It’s difficult to keep your spirits up all the time but I rely on my faith to carry me through the rough times.
In Hindi- अपने आप को स्वीकारना एक सतत यात्रा है. हर समय अपनी आत्मा को ऊपर उठाये रखना कठिन है लेकिन मैं अपने विश्वास पर भरोसा कर खुद को बुरे समय से निकल लेती हूँ   

Ø Handicaps are mindsets, whatever it is that stands in the way of achieving something, that’s when it’s a handicap. I prefer them as obstacles or challenges. This is how I’ve been my whole life, I don’t know any different. I just live my life through my feet.
In Hindi- यह एक बाधा है जब "विकलांगता यह कुछ प्राप्त करने के रास्ते में खड़ा है कि जो कुछ भी है, मानसिकता रहे हैं, वह है. मैं बाधाएं या चुनौतियों के रूप में उन्हें पसंद करते हैं. यह मैं अपने पूरे जीवन में किया गया है, मैं किसी भी अलग नहीं पता है. मैं सिर्फ अपने पैरों के माध्यम से अपने जीवन जीते हैं

Ø It’s only human to have low moments in life because if you don’t, then you won’t feel the high, exciting times.
In Hindi- यह केवल मनुष्य ही है जिसके जीवन में उतार- चढ़ाव होते है क्योंकि यदि यह नहीं है तो उसे रोमांचक, व अच्छे समय की पहचान नहीं होगी   
   
Ø My message is that disabilities are not limited to physical. They shouldn’t stand in the way of success, there’s no handicap to success.
In Hindi- मेरा संदेश यह है की विलंगता शरीर तक ही सीमित नहीं है. वह  सफलता के रास्ते में रोड़ा नहीं होना चाहिए,यहाँ सफलता के लिए कोई बाधा नहीं है

Ø The human being must live some difficult moments in life to have emotional moments”.
In Hindi- मनुष्य के जीवन में भावनाओं का महत्व समझने के लिए उतार –चढ़ाव अत्यंत आवश्यक हैं

Ø I want just to show that there’s always more than one way to accomplish a task.
In Hindi- मैं बस यह दिखाना चाहती हूँ कि एक कार्य को पूरा करने के लिए हमेशा एक से अधिक रास्ते होते हैं

Ø Our deepest fear is not that we are inadequate; it is that we are powerful beyond measure.
In Hindi- हमारा सबसे बड़ा डर यह नहीं है की हम अपूर्ण हैं, यह है कि सीमा के बाहर हम शक्तिशाली हो जाते हैं

Ø Sometimes fear is rooted in a lack of knowledge and the unknown. When I first started flying, I realized my fear was because I did not know much about it.
In Hindi- कभी कभी भय ज्ञान की कमी और अज्ञात में निहित है. जब मैने पहली बार उड़ना शुरू किया, तब एहसास किया की मेरा डर इसलिए था कि  इसके बारे में मैं ज्यादा नहीं जानती थी  

Ø The greater the difficulty, the greater the glory.
In Hindi- बड़ी कठिनाई, बड़ी सफलता

Jessica Cox के motivational thoughts और उनके कहे inspiring Quotes का collection और उसका translation आप को कैसा लगा, कृपया अपने उपयोगी सुझावों को हमें comments के द्वारा अवश्य अवगत करायें । आप के सुझाव हमारे मार्गदर्शक होगें ।

Thanks for coming..


RELATED post


 
  

रविवार, 17 अगस्त 2014

positive approach - personal development and motivational article in Hindi



सकारात्मक दृष्टिकोण 
Jessica Cox
Positive Approach

एक व्यक्ति की life में सफलता और असफलता का प्रतिशत उस व्यक्ति के दृष्टिकोण पर निर्भर करता है वह किसी व्यक्ति, वस्तु परिस्थिति विशेष को किस दृष्टिकोण से देखता हैpositive or negative Approach  

एक व्यक्ति की positive approach, उसे अपनी life में वो सब को दिला देती  है जिसे वो पाना चाहता है, चाहे उसको पाना कितना ही कठिन नामुमकिन क्यों हो सकारात्मक दृष्टिकोण उस तक पहुचने का रास्ता ढूंढ ही निकालता है

वहीं पर negative approach व्यक्ति को उन सब चीजों रास्तों से दूर ले जाती है जो उसके साथ होती हैं और जो उसे success तक पहुंचा सकती थी

सकारात्मक दृष्टिकोण हमें हर कठिन से कठिन परिस्थितियों से उबरने की ability caliber प्रदान करता है

सकारात्मक दृष्टिकोण आपकी desire sucess को पाने की ओर आपका पहला कदम है जो आप को हर उस अगले कदम तक पहुंचता है जो आप की इच्छित मंजिल का अंतिम कदम होता है

Cricket Player Yuvraj Singh का example ही लेते हैंहम सभी जानते है की कुछ समय पहले वो cancer disease से जूझ रहे थे

युवराज सिंह को जब पता चला की उनको cancer हुआ है तब क्या उनने अपने जीवन से हार मानी थी, गर उन्होंने अपने दृष्टिकोण को नकारात्मक रख कर ये सोच होता की अब सब ख़तम हो गया, तो जो युवराज सिंह आज हमे cricket की field पर नजर आते है क्या वो सकते थे ? no never, पर वो अपने जीवन की सबसे मन पसंद cricket - field पर वापस आये और चौके - छक्के भी लगाये ये सब कैसे हुआ एक लाइलाज बीमारी से उठकर, मृत्यु की जंग को जीत कर, जीवन के मैदान पर एक सामान्य पर अद्भुत जीवन जीने वाले युवराज ये सब सिर्फ अपने सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण ही कर पाए... क्या ये इस के बिना संभव था ???? नहीं... its not possible without positive thinking.

“Positive thoughts always give you power and open the all way of lights and negative thoughts close the all possible way.”    
        
एक सकारात्मक सोच व्यक्ति के देखने के हर नजरिये को बदल देती है... सकारात्मक दृष्टिकोण वाला कीचड़ में भी कमल को खिलता देख खुश होता है और नकारात्मक दृष्टिकोण वाला चाँद में भी दाग देखता है और अपने मन को उदासी से भर लेता है

अत: दृष्टिकोण बदलिए और खुश रहिये उन्नतिशील बनिए

Good Luck!       


One Request: