What is Microsoft word?
Ms-word |
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड क्या है ?
Microsoft word, Microsoft office का एक part है और यह माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का सबसे बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने वाले
computer के एक अनुप्रयोंगों में से एक है ।
यह माइक्रोसॉफ्ट company द्वरा बनाया गया। यह सबसे पहले सन- 1983 में पहली बार multi – word tool के नाम से xenixsystem के जारी किया गया था । बाद में DOS (1983), व Apple Macintosh (1984) के सहित कई अन्य प्लेटफार्म
के लिए इसे लिखा गया था । windows operating system के लिए MS - word का first version 1989 में आया ।
Microsoft word को शार्ट रूप में MS – word कहा जाता है । इसके जरिये
हम computer में एक text फाइल बना सकते हैं जिसमे हम राइटिंग का, एडिटिंग का और
ड्राइंग का कम कर सकते हैं। MS- word के documents को हम आसानी से share कर सकते
हैं । इस के documents को system से दूसरे system में आसानी से ले जाया जा सकता है।
Advantage of MS – word :
- MS – word में text को आसानी से लिख जा सकता है ।
- यह आसन और लगभग तत्काल शाब्दिक ( alphabets, numbers) को input कर सकता है ।
- MS- word में बहुत ही बड़ी संख्या में formatting टूल्स हैं । जैसे- fonts- weight ( regular / bold) से text को regular या bold में बदलने कि क्षमता, text के नीचे अंडरलाइन खीचना आदि सहित स्वरूपं विकल्पों कि एक विशाल range इसमें है।
- MS – word में images को manually डाला जा सकता है या फिर इसको word आर्ट गैलरी से आयत भी किया जा सकता है ।
- इसमें सूचियों को आसानी से बनाया और प्रारूपित किया जा सकता है ।
- MS-word में सामग्री (content), standard मानक HTML में होते हैं जिनको हम आसानी से नियंत्रित कर सकते है ।
- इसमें self – explanatory dialogue boxes और menu option हैं ।
- MS –word में हम आसानी से ग्राफिक work भी कर सकते हैं ।
- इसमें table बना सकते हैं और data को table फॉर्म में रख सकते हैं ।
question- how to start MS office? या MS office में
काम कैसे शुरू करें? या उसे कैसे ओपन करें ?
answer- computer के डेस्कटॉप पर window के left कार्नर पर जाये वहां start
button पर माउस से क्लिक करें ।
- फिर All program button पर क्लिक करें।
- उसके बाद माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पर क्लिक करें ।
- फिर लास्ट में उसमे MS – word पर क्लिक करें ।
- आप के सामने MS –word कि एक new file खुल कर आ जाएगी। और अब इस पर आप कम कर सकते हैं।
One Request: Did you like this “What is Microsoft word in Hindi” base on ‘basic
computer notes’ article in Hindi? If yes, become a fan of this
blog...please
Related Links
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें