in article

रविवार, 25 जनवरी 2015

Nelson Mandela's 9 Most Beautiful Motivational Thoughts Collection in Hindi

नेल्सन मंडेला के अनमोल विचार

Nelson Mandela's Most Beautiful Motivational Thoughts in Hindi

 

Ø We must use time wisely and forever realize that the time is always ripe to do right.
In Hindi-हमे समय का बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए, और हमेशा ये एहसास होना  चाहिए कि समय सब कुछ सही करने में सक्षम है.
Ø When people are determined they can overcome anything.
In Hindi-जब एक व्यक्ति निश्चय कर लेता है तब वह किसी भी मुसीबत से ऊबर सकता है.
Ø A good head and a good heart are always a formidable combination.
In Hindi- एक अच्छा दिमाग और एक अच्छा दिल हमेशा से एक श्रेष्ठ सयोंजन हैं.
Ø Money won’t create success, the freedom to make it will.
In Hindi- सफलता पैसे से नहीं मिलती, आजादी से मिलती है.  

Nelson Mandela's Most Beautiful Motivational Thoughts Collection in Hindi

Ø It always seems impossible until it’s done.
In Hindi- जब तक काम पूरा ना हो जाये वो असंभव ही लगता है.
Ø I learned that courage was not the absence of fear, but the triumph over it. The brave man is not he who does not feel afraid, but he who conquers that fear.
In Hindi-मैंने ये सीखा है कि डर का ना होना साहस नहीं है, बल्कि डर पर विजय पाना साहस है. बहादुर वह नहीं जो भयभीत नहीं होता, बल्कि वह है जो इस भय को हराता है.    
Ø Man’s goodness is a flame that can be hidden but never extinguished
In Hindi- व्यक्ति की अच्छाई एक ऐसी लौ है, जो छुप तो सकती है पर कभी बुझ नहीं सकती. 
Ø Let there be work, bread, water and salt for all.
In Hindi-सभी के लिए काम, रोटी , पानी और नमक हो.

 नेल्सन मंडेला के Motivational Thoughts का collection और उसका translation- ‘In Hindi’ आप को कैसा लगा, कृपया अपने उपयोगी सुझाव से हमें comments के द्वारा अवश्य अवगत करायें । आप के सुझाव हमारे मार्गदर्शक होगें।
Thanks for comming..

RElated post




मंगलवार, 13 जनवरी 2015

Google verification

google-site-verification: google1f3812a1548e13c0.html

शनिवार, 3 जनवरी 2015

The world's first licensed armless pilot- Jessica Cox - real life hero's ki real story in Hindi



The world's first licensed armless pilot
 
jeevan chalne ka nam chalte raho subah -sham
बिना हाथों की पहली महिला पायलेट – “जेसिका कॉक्स”

जिस दिन से चला हूँ, मेरी मंजिल पे नज़र है,
आखों ने कभी, मील का पत्थर नहीं देखा  
       ये खूबसूरत सूरत पंक्तियाँ famous poet डॉ बशीर ने क्या खूब कही हैं। इन lines में मंजिल तक पहुँचने का जो जूनून है वो साफ़ नजर आता है, की एक राही किसी पथ की कठिनाइयों व थकावट को नजर अंदाज कर के बस अपनी मंजिल की तरफ बढ़ा जा रहा है ।
     this is very true that life की कठिनाइयाँ कभी लक्ष्य की प्राप्ति में बाधक नहीं बनती बल्कि गर कुछ बाधक बनता है तो वो है आप का अपने लक्ष्य के प्रति अविश्वास और अपने लक्ष्य के प्रति जूनून की कमी ।
यदि आप का life aim clear and sarp है और उसे पाने के लिए आप के अंदर एक जूनून है तो फिर life की हर physicle and finacial problem आपके लक्ष्य के सामने छोटी हो जाती है और आप वो हर success को gain करते है जिसे आप करना चाहते हैं ।
अपनी इस बात का मैं एक real life model – ‘Jessica Cox’ का example दे कर करना चाहती हूँ ।
Jessica Cox is a real life hero who is the world’s first licensed armless pilot.             
Surprised!
I know but Yes this is true वैसे ही जैसे आकाश में सूरज और चाँद, Jessica Cox एक बिना हाथों की विश्व की पहली women pilot हैं । जिनका जन्म 1983 में America के Arizon में हुआ था । वो एक ऐसी girl है जो बिना हाथों के इस संसार में पैदा हुयी थी।
Jessica Cox ने जन्म से ही बिना हाथों के होते हुए भी अपनी life में हताशा और निराशा को स्थान नहीं दिया बल्कि हाथों के स्थान पर अपने पैरों को अपनी ताकत बनाते हुए अपनी life के प्रति always एक positive vision रखा  और वो सब प्राप्त किया जो वो पाना चाहती थी ।       
     जेसिका कॉक्स ने कभी भी अपनी life में can ‘t do और imposible words को शामिल नहीं होने दिया बस अपने अंदर कुछ पाने के जूनून को जगाया और success की तरफ कदम बढाती गईं ।
Jessica Cox saidI may not have arms but that does not determine who I am or who I can become.”
     25 वर्ष की age में वह licensed प्राप्त पहली बिना हाथों वाली महिला pilot बनी।
जेसिका सिर्फ बिना हाथो के विमान ही नहीं चलाती, वो एक ब्लैक –बेल्टर भी हैं। वो American Taekwndo Asociation से एक नहीं पूरे दो ब्लैक – बैल्ट प्राप्त किये हैं
आज Jessica हाथों से किये जाने वाले लगभग सारे काम अपने पावों से कर लेती हैं।
man ke haar man ke jeete jeet
Ø वो Car drive कर सकती हैं, key – board पर टाइप कर सकती हैं । वो भी 25 words per minute . जेसिका स्वयं अपनी eyes के contact lenses लगाती है और उनको उतरती भी हैं ।
Ø Jessica एक मान्यता प्राप्त SCUBA ड्राइवर भी हैं ।
Jessica ने अपनी study भी पूरी की है वो Arizon University से Psychology में Bachelor’s degree holder आहें और अब वो एक Motivational Speaker के तौर पर work कर रही हैं वो अपने thoughts और massages को लगभग 20 से भी ज्यादा country में spread कर चुकी हैं ।
Jessica की life achiving list में अभी और भी बहुत से ऐसे काम हैं जिनको वो स्वयं करना चाहती हैं जैसे –
ü अपने Long Hairs को रबर बैंड से पीछे की और बांधना और पहाड़ों पर चढ़ना ।
Jessica Cox जल्द ही ये सब भी कर लेंगी क्योंकि उनके अंदर अपने व अपनी life के प्रति एक सकारात्मक नजरिया है और कुछ करने और पाने का जूनून ।                    
   


गुरुवार, 1 जनवरी 2015

Generosity- A Motivational article about God Buddha beautiful life in Hindi

Ek generosity persanali

उदारता आप सभी ने कभी न कभी अपने जीवन में उदारता word का use अवश्य ही किया होगा... कभी जब company में आप से कोई बड़ा काम बिगड़ा होगा तब आप ने चाहा होगा की आप का boss आप की error को छोटा सा मानने की उदारता दिखा दे और आप को माफ़ कर दे... जी हाँ जब हम आपने बारे में बात करे हैं तब चाहते हैं की हमारी सभी छोटी – बड़ी गलतियों को हमारे elders और boss उसे अनदेखा कर दे ; और गर अनदेखा ना भी करें तो punishment देने में उदारता दिखाएँ.
      पर क्या हम भी ऐसी ही उदारता दिखा पाते हैं जब कोई हमारे साथ छोटी – बड़ी errors and problems creates करता हैं. क्या हम स्वयं पर नियंत्रण रख सामने वाले को उसकी गलतियों के लिए क्षमा कर पाते हैं..? क्या इतनी उदारता स्वयं अपना पाते हैं .... नहीं न ...yes में जानती थी की आप का answer नहीं ही होगा..
      क्या कभी आप ने सोचा ऐसा क्यों..? जो behavour हम अपने साथ चाहते हैं वेसा हम दूसरों के साथ क्यों नहीं कर पाते.
      मैंनें इस पर बहुत सोचा और पाया की ये सब हमारे अंदर की ख़तम होती जा रही संवेदनाओं के कारण है. इसी लिए हम सिर्फ अपने बारे में ही सोचते हैं... दूसरों की नहीं..
हम स्वयं के लिए उदारता की चाह रखते हैं और दूसरों के लिए सजा. ऐसा निष्ठुरता पूर्ण heart लेकर हम अपने उज्वल भविष्य की कामना करते हैं... ये कहाँ तक संभव है!!
किसी भी society के, country के चहुओर विकास के लिए व्यक्ति के जीवन में सामान उदारता के गुण का विकास होना जरुरी है. यदि हम किसी से कुछ लेते हैं तो हमे भी उन्हें कुछ देने को सज रहना चाहिए. 
friends, उदारता की बात से मुझे एक story याद आ गयी है जिसे मैं आप सब के साथ share कर रही हूँ. kahaani God Buddha की life की है .
बात ये है की एक बार God Buddha, एक mango garden में बेठे थे. वही पास के ही एक tree से कुछ बच्चे mango तोड़ रहे थे. वो tree पर stone चला कर mango तोड़ रहे थे. एक stone God Buddha को जा लगा; और Buddha के forehead से blood निकलने लगा. पर Buddha बिना विचलित हुए, शांत भाव से स्थिर बैठे रहे. बच्चे डर गए और God Buddha से क्षमा मागने लगे. Buddha उन बच्चों से बड़ी विनम्रता से बोले- ‘बच्चों, क्षमा तो मुझे आप से माँगनी चाहिए.’
उनकी ये बात सुन बच्चे हैरान रह गये. एक बच्चे ने थोड़ा साहस कर के पूंछा – “वह क्यों ?”
Gautama Buddha ने कहाँ – ‘ वह इसलिए क्योंकि जब तुमने वृक्ष को stone मारा तो उसने तुमको फल दिया परन्तु जब मुझे stone मारा तो मैं तुमको कुछ भी नहीं दे सका.’ बच्चे गोद Buddhaकी इस उदारता को देख दंग रह गए.
जीवन में ऐसी उदारता लाना तो आज के परिवेश में सब के लिए तो संभव नहीं है क्योंकि ऐसी उदारता तो सिर्फ तप और त्याग के द्वारा ही संभव है.
पर यदि हम थोडा सा भी गर अपने और समाज के प्रति सजग हैं तो हमें इतनी तो उदारता को जीवन में उतारना ही होगा कि जैसा व्यवहार हम अपने लिए चाहते हैं वैसा ही हम दूसरों के साथ भी चाहें . इससे सिर्फ हमारा जीवन ही नहीं सम्पूर्ण समाज में सात्विकता का विकास होगा .

One Request:
Did you like this personal development and motivational article in Hindi? If yes, become a fan of this blog...please